Faridabad NCR
घर से लापता 7 वर्षीय नाबालिगं लडकी को थाना खेडीपुल की टीम ने मात्र 2 घंटे में तलाश कर किया परिजनों के हवाले
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए थाना खेडीपुल प्रभारी कृष्ण गोपाल की टीम ने रात 8:00 बजे अकेली बिना बताए 7 वर्षीय नाबालिग लड़की कही निकल गई थी। जिसको थाना पुलिस टीम ने मात्र 2 घंटे में तलाश कर परिजनों तक पहुंचा ने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि थाना खेडीपुल पुलिस टीम को रात के समय नाबालिंग लडकी के परिजनो ने थाना में आकर सुचना दी की उनकी 7 वर्षीय लडकी बिना बताए कही निकल गई है। जिसको परिजन अपने तौर पर काफी तलाश कर चुके है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना प्रबंधक ने लडकी के संबंध में कन्ट्रोल रुम के माध्यम से सभी थाना, पुलिस चौकी और पीसीआर को फोटो भेज कर सूचना दी गई। मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए थान प्रबंधक ने 5 पुलिस टीम बनाई जिसमें Asi अनिल कुमार,Hc अजय कुमार , रैक रूट सिपाही दीपक, रैक रूट सिपाही अमित, राइडर 11 स्टाफ, राइडर 12 स्टाफ और थाना इलाके में सर्च के लिए भेज दिया। 5 टीमों की तुरंत कार्रवाई के लडकी को मात्र 2 घंटे में तलाश कर लिया गया। लडकी को परिजनों के सकुशल हवाले किया गया। परिजनों को हिदायत दी की वह अपने बच्चो की सुरक्षा पर ध्यान दे। अगर बच्चा गलत हाथों में चला गया तो बच्चे की जिंदगी खराब हो जाएगी। परिजनों को हिदायत देते हुए फारिक किया गया।