Connect with us

Faridabad NCR

भाजपा नेता अमन गोयल ने सभी लोगों कों बाबा लक्खी शाह बंजारा की जयंती की दी बधाई 

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पलवल की ब्राह्मण धर्मशाला में बंजारा समाज के बाबा लक्खी शाह बंजारा की 444वीं जयंती समारोह के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया हुआ था जिसमें पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल के भतीजे अमन गोयल ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की और बाबा साहब कों श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लोगों कों सम्बोधित किया।

इस अवसर पर युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने कार्यक्रम में आये सभी लोगों कों बाबा लक्खी शाह बंजारा की जयंती की बधाई दी और उनकी मूर्ति स्थापना के लिए अपने चाचा और पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल की तरफ से 51 हजार रूपए भेंट स्वरूप देते हुए लोगों से वायदा किया की ज़ब भी आगे भविष्य के सरकार में साँझा होने का मौका मिलेगा तो सरकार से जमीन दिलाकर बंजारा समाज के लोगों के लिए एक भव्य धर्मशाला का निर्माण करवाया जायेगा।

युवा नेता अमन गोयल ने आगे कहा की बंजारा समाज एक मेहनतकश कोम हैं और समाज का एक अभिन्न अंग हैं और आज बड़े गर्व का विषय है की हम उन शूरवीरों कों यहाँ याद करके युवा पीढ़ी कों अवगत करवा रहे हैं जिन्होंने 95 वर्ष की उम्र में भी मुगलों से अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी इससे हमारे देश की युवा पीढ़ी को इतिहास जाने का अवसर प्राप्त हों रहा हैं।

उपरोक्त कार्यक्रम में अमन गोयल ने सभी युवा पीढ़ी से मंच के माध्यम से अपील करी की बाबा लक्खी शाह बंजारा के संस्कारो कों अपने जीवन में उतारे और सभी जरूरतमंद की मदद करके उनके आचरण कों अपनाये यही बाबा लक्खी सिंह बंजारा कों सच्ची श्रद्धांजलि होंगी। इससे पहले समाज के लोगों ने युवा नेता अमन गोयल का फूल मालाओ और बाबा लक्खी सिंह बंजारा की प्रतिमा कों भेंट स्वरुप देकर अमन गोयल का सम्मान किया व आश्वासन दिया की बंजारा समाज हमेशा हर कदम पर विपुल गोयल के साथ है।

इस मोके पर बंजारा समाज के जिला प्रधान पलवल रवि, जगबीर सरपंच, राधेलाल, रमेश नायक, पप्पू गैलपुर व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com