Connect with us

Faridabad NCR

एसपीओ मोहनलाल की हत्या के मामले में सूरजकुंड थाने में मुकदमा दर्ज, आरोपी काबू

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 26 जुलाई, बता दें कि बीती रात करीब 9 बजे की घटना है। एक आवारा किस्म का युवक गोल चक्कर के पास गाली गलौज करता घूम रहा था
सिपाही सुरेश तथा एसपीओ मोहनलाल की नाका ड्यूटी लगाई थी। एसपीओ मोहनलाल सूरजकुण्ड गोलचक्कर स्थित पुलिस पिकेट में वर्दी पहनने के लिए जाने लगा तब आवारा किस्म का युवक गोल चक्कर पर गाली गलौज करता हुआ घूम रहा था , मोहनलाल ने उसे बोला कि तुम अपने घर जाओ, फालतू मे बकवास करते घूम रहे हो। जब एसपीओ मोहनलाल सड़क किनारे फोन पर बात कर रहा था तब आवारा किस्म के युवक ने इंटरलॉक टाइल उठाकर एसपीओ की सर में मार दिया। जिससे मोहनलाल की मृत्यु हो गई

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि काबू किए गए आरोपी का नाम संतोष है जिसकी उम्र करीब 24 वर्ष है। आरोपी पलवल के मित्रोल का रहने वाला है जो अब यहां दिल्ली के पहलादपुर में रह रहा था। आरोपी के पिता टेलर का काम करते हैं आरोपी आवारा किस्म का व्यक्ति है जो इधर-उधर घूमता रहता है। सिपाही सुरेश द्वारा थाने में दी गई शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है। मौके पर पुलिस के उच्च अधिकारी तथा क्राइम ब्रांच की टीम ने पहुंचकर मौका मुआयना किया। मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गऐ । आसपास के लोगों से ली गई जानकारी से पता लगा कि आरोपी वहां पर गाली देता हुआ घूम रहा था जिसे आसपास के रेहडी पटरी वालों ने जाने के लिए कहा और पुलिसकर्मी ने भी जब उसे वहां से जाने के लिए कहा तो गुस्से में आकर आरोपी ने इंटरलॉक ईंट मारकर पुलिसकर्मी को घायल कर दिया और वहां से फरार हो गया। पुलिस मोहनलाल को इलाज के लिए तुरंत चार्मवुड विलेज के सुप्रीम हॉस्पिटल लेकर गई लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मुखबिर और आसपास के लोगों से मिली जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच DLF प्रभारी की टीम ने आरोपी संतोष को काबू किया है जिससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ उपरांत गिरफ्तार किया जाएगा

एसपीओ मोहनलाल पुत्र फूल सिंह सिरसा जिले के रत्ता खेड़ा गांव के रहने वाले थे जिनका जन्म 10 जुलाई 1981 को हुआ। पुलिस विभाग में भर्ती होने से पहले वह एचआईएसएफ में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पुलिस विभाग में वह 20 जुलाई 2017 को भर्ती हुए थे, वह सूरजकुंड थाने में अपनी सेवाएं दे रहे थे। मोहनलाल के दो बच्चे हैं जिसमें एक बेटा और एक बेटी शामिल हैं।

पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा को जैसे ही इसके बारे में सूचना मिली तो उन्होंने आरोपी की जल्द से जल्द धरपकड़ करने के निर्देश दिए थे ।
पुलिस आयुक्त ने मृतक पुलिसकर्मी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मोहनलाल ने अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते हुए अपनी जान गवा दी। गिरफ्तार हत्या आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाएगी। इसके साथ ही पुलिसकर्मी के परिजनों की आर्थिक सहायता के लिए उन्हें इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत मदद दी जाएगी।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com