Faridabad NCR
सभी विद्यार्थी सुनिश्चित करें कि आज 29 जुलाई तक आपके सभी के टैबलेट में यह चार एप्लीकेशन हो मौजूद : डीसी विक्रम सिंह
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 29 जुलाई। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सभी विद्यार्थी सुनिश्चित करें कि आज 29 जुलाई तक आपके सभी के टेबलेट में यह चार ऍप्लिकेशन मौजूद हो। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि ई-अधिगम स्टूडेंट्स टेबलेट्स पर सॉफ्टवेयर अपडेट उपलब्ध हुई है। विभाग द्वारा जारी किये गए यूजर मैन्युअल के माध्यम से यह जानते है कि वो कौन से अपडेट है और वो कैसे किये जाते है। वहीं टैबलेट अपडेट के बाद विद्यार्थियों के के टेबलेट पर ये एप्लीकेशन दिखाई देंगे।
इनमें आई प्रेप पीएएल एप्लीकेशन, वन स्कूल पीएएल एप्लीकेशन, सीजी स्लेट पीएएल एप्लीकेशन और अवसर ऐप्लिकेशन शामिल हैं।
सभी विद्यार्थी सुनिश्चित करें कि 29 जुलाई तक आपके सभी के टेबलेट में यह चार एप्लीकेशन मौजूद हो। उन्होंने कहा कि 29 जुलाई तक 100 प्रतिशत दो महत्वपूर्ण अपडेट्स करने है। इनमें सुरक्षित MDM का इंस्टॉलेशन, नए PAL एप्लीकेशन का इंस्टॉलेशन, सॉफ्टवेयर अपडेट करने से पहले 3 बातें सुनिश्चित करें।
टैबलेट में ये हैं जरूरी:-
- स्थिर नेटवर्क कनेक्शन, 2.कम से कम एक जीबी मेमोरी स्पेस, 3. 50 प्रतिशत से अधिक बैटरी
सबसे पहले टैबलेट को रीस्टार्ट करें। पावर और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ लम्बे समय तक दबाकर टैबलेट को पुनारंभ करें। दोबारा स्टार्ट होने पर टेबलेट होमस्क्रीन में दिख रहे आई (i) चिह्न पर क्लिक करें। उसके बाद अबाउट किसोक में सेटिंग अनुभाग पर क्लिक करें। सेटिंग्स में डिवाइस मेंटेनेंस अनुभाग पर क्लिक करें। स्क्रीन के ऊपरी दाई कोने पर तीन बिंदुओं पर क्लिक करें और फिर अबाउट डिवाइस केयर पर क्लिक करें या स्क्रीन के निचले हिस्से में सॉफ्टवेयर अपडेट विकल्प पर क्लिक करें। डाउनलोड और इंस्टाल विकल्प पर क्लिक करें। जब अपडेट डाउनलोड हो रहा हो तो आप देख सकते है कि अपडेट के बचा है। अपडेट के सौ प्रतिशत पूरा होने तक प्रतीक्षा करें।
सॉफ्टवेयर अपडेट का डाउनलोड पूरा होने के बाद इनस्टॉल नाउ पर क्लिक करें। इनस्टॉल नाउ का बटन दबाने के आप स्टेप नौ में आपको एंड्राइड अपडेट होने का स्क्रीन दिखाई देगा। अंतिम में टेबलेट पूरी तरह अपडेट होने पर आपको योउर सॉफ्टवेयर अपडेट इस अप टू डेट का सन्देश मिल जाएगा।
अगर सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं होता तो विद्यार्थियों को दोबारा से सारे स्टेप दोहराने होंगे।
यदि टैबलेट में वर्तमान में कार्यात्मक MDM नहीं है तो टेबलेट होम स्क्रीन की छवि दूसरी तरह दिखाई देगी। ऐसा होता है तो हमे मी.सैमसंग क्नॉक्स.इन पर लॉग इन करके टैबलेट पर MDM इनस्टॉल करना होगा। यदि उपरोक्त चरण काम नहीं करता है तो टेबलेट को सैमसंग के निकटतम सर्विस सेंटर पर ले जाए और टैबलेट पर MDM इंस्टॉल करवाएं। टैबलेट अपडेट के बाद विद्यार्थियों के के टेबलेट पर ये एप्लीकेशन दिखाई देंगे। आईप्रेप पीएएल एप्लीकेशन, वन स्कूल पीएएल एप्लीकेशन, सीजी स्लेट पीएएल एप्लीकेशन, अवसर ऍप्लिकेशन।
सभी विद्यार्थी सुनिश्चित करें कि आज 29 जुलाई तक आपके सभी के टेबलेट में यह चार एप्लीकेशन मौजूद हो।