Faridabad NCR
28 मई से घर से लापता 30 वर्षीय व्यक्ति को क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने पंजाब से तलाश कर किया परिजनों के हवाले
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत सिंह की टीम ने घर से बिना बताए निकले व्यक्ति को तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गुमशुदा व्यक्ति 28 मई को अपने घर से बिना बताए कहीं निकल गया था। जिसकी परिजनों के द्वारा काफी तलाश की गई नहीं मिलने पर परिजनों द्वारा थाना पल्ला में व्यक्ति के गुम होने की सूचना दी गई जिस पर मामला दर्ज कर थाना पुलिस व्यक्ति को तलाश कर रही थी मामले में क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए गुमशुदा व्यक्ति को पंजाब के जिला फिल्लौर के साहिफाबाद एरिया से सकुशल तलाश किया गया। गुमशुदा व्यक्ति से परिजनों के सामने पूछताछ की गई जिसमें उसने बताया कि वह राजीव कॉलोनी एरिया में रेडी लगाने का काम करता है। वह परिजनों से ग्रह कलेश के कारण घर से बिना बताए निकल गया था। आगामी कार्रवाई के लिए व्यक्ति को थाना पुलिस के हवाले किया गया जहां से पूछताछ के बाद हिदायत देते हुए परिजनों के हवाले किया गया है। परिजनों के द्वारा पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया गया।