Faridabad NCR
पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने श्रीमद् भागवत कथा में पहुंच कर महंत शिवरामदास से लिया आशीर्वाद
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : आपको बतादें की होड़ल के गांव गढ़ी पट्टी में श्री गोपाल जी मंदिर समिति द्वारा श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसमें कथा वाचक का कार्य श्रीनारायण दूबे द्वारा किया जा रहा हैं जोकि वृन्दावन से हैं। गांव गढ़ी पट्टी द्वारा करवाई जा रही भागवत कथा 23 जुलाई से चल रही हैं और 30 जुलाई को इसका समापन भंडारे के साथ होगा।
भागवत कथा के इस कार्यक्रम में पहुंचकर पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने व्यास गद्दी पर माथा टेक महंत शिवरामदास और कथा वाचक से आशीर्वाद लिया और प्रदेश व क्षेत्र की उन्नति की कामना की। इस मोके पर पहुंचे पूर्व मंत्री ने भागवत सुनने आये सभी श्रोताओं कों सम्बोधित करते हुए कहा की भागवत सुनने का अपना विशेष महत्व है और जो भागवत कथा का पुरे मन से श्रवण करते हैं उन्हें परमात्मा के साथ आत्मा के जुड़ने का आभास भी होता है।
गाँव गढ़ी पट्टी में चल रही भागवत कथा में हजारों श्रोता प्रतिदिन महाराज के मुखारविंद से श्रीः मद भागवत कथा सुनने का आनंद ले रहे हैं। पूर्व मंत्री विपुल गोयल द्वारा इस अवसर पर पहुंच कर संत महाराज के श्रीः चरणों मे नमन कर अपनी उपस्तिथि दर्ज की और आशीर्वाद लिया। जिस पर प्रसाद के रूप में कथावाचक संत महाराज द्वारा विपुल गोयल को पटका पहना कर् आशिर्वाद दिया।
इस मौके पर पूर्व सरपंच लखन सोरोत, रोहताश तेवतिया व समस्त सरदारी ग्राम गढ़ी पट्टी व अन्य आसपास के गाँवो से आये हुए हजारों अन्य लोग मौजूद थे।