Connect with us

Faridabad NCR

कानून व्यवस्था को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा : सीपी विकास अरोड़ा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 01 अगस्त। पुलिस आयुक्त विजय विकास अरोड़ा और डीसी विक्रम सिंह ने पुलिस फोर्स बल के साथ जिला फरीदाबाद में फ्लैग मार्च निकाला। लोगों को शांति से रहने का संदेश दिया। वहीं अपील करते हुए कहा कि वह स्वयं अपनी सुरक्षा के प्रति सजग रहें और अफवाहों से बचें।

उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई संदिग्ध घटना दिखाई देती है तो तुरंत प्रशासन से संपर्क करें।

सीपी विकास अरोड़ा ने कहा कि कानून व्यवस्था को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।

सीपी विकास अरोड़ा और डीसी विक्रम सिंह ने निकाला पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकालते हुए यह बात कही।

डीसी विक्रम सिंह ने आम जनता को शांति का संदेश दिया और जनता अपनी सुरक्षा के प्रति सचेत रहने तथा  अफवाहों से बचने को कहा।

फ्लैग मार्च अंखिर चौक, बड़खल, पाली रोड, सेक्टर-48, सैनिक कॉलोनी, भाकरी से गांव पाली होते हुए धौज, आलमपुर, सिरोही, खोरी तक पहुंचा।

वहां से फ्लैग मार्च  सोहना रोड होते हुए बल्लभगढ़ रोड, पटेल चौक, गौंछी, सेक्टर -25, सेक्टर- 55, सेक्टर- 56, सेक्टर -58, जेसीबी चौक, मथुरा रोड होते हुए बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन, बल्लभगढ़ बस स्टैंड होते हुए बल्लभगढ़ के अंबेडकर चौक, अग्रवाल कॉलेज, तिगांव रोड, सेक्टर-3, सेक्टर- 7 व सेक्टर- 8 डिवाइडिंग रोड होते हुए मिलन चौक पहुंच कर वहां से सेक्टर- 9 व सेक्टर- 10 के डिवाइडिंग रोड से फ्लैग मार्च निकालते हुए लघु सचिवालय परिसर में पहुंचे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com