Connect with us

Faridabad NCR

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के पीयूष का सीएसआईआर-यूजीसी नैट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 2 अगस्त। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के गणित विभाग में पीएचडी स्काॅलर पीयूष गुप्ता ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नैट), 2023 में आल इंडिया रैंक (एआईआर) 4 हासिल किया है, जोकि, जो राष्ट्रीय स्तर पर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.के. तोमर ने पीयूष गुप्ता को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी है। प्रो. तोमर ने इस प्रतिस्पर्धी परीक्षा में महत्वपूर्ण स्थान हासिल करने में पीयूष की लगन और कड़ी मेहनत की सराहना की तथा अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए गणित विभाग के प्रयासों की प्रशंसा की।
पीयूष गुप्ता ने गणित विभाग की अध्यक्षा प्रो. नीतू गुप्ता और शोध में उनकी पर्यवेक्षक डॉ. पूजा गुप्ता का मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। पीयूष ने अपनी सफलता में विश्वविद्यालय के पुस्तकालय और गणित विभाग के संसाधनों की भूमिका को भी अहम बताया। पीयूष ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध पुस्तकों और अध्ययन सामग्री की बदौलत उसे संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट की तैयारी में सहायता मिली, और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) परीक्षा में सफलता हासिल हुई।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com