Connect with us

Faridabad NCR

एक रात मे लूट की 3 वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियो को क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने किया गिरफ्तार

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त श्री विकास कुमार अरोड़ा, डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा मामले में संज्ञान लेते हुए लूट स्नैचिंग की वारदातो को सुलझाने के लिए दिए गए दिशा निर्देश के तहत एसीपी क्राइम श्री अमन यादव के मार्ग दर्शन में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 प्रभारी राकेश सिंह की टीम ने फरीदाबाद में लूट व स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले 3 आरोपियो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

प्रेस वार्ता के दौरान एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में अतुल पुत्र विनोद, अतुल पुत्र राजबीर और सौरभ का नाम शामिल है। तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के टप्पल एरिया के रहने वाले है। आरोपी अतुल पुत्र विनोद फरीदाबाद में अपने मौसा के पास एनआईटी में रह रहा था। आरोपी सफाई का काम करता है। आरोपियो ने अवैध हथियारों के बल पर एक ही रात को लूट की 3 वारदातों को अंजाम दिया है। क्राइम ब्रांच ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी अतुल पुत्र विनोद को फरीदाबाद के सेक्टर-21 से 31 जुलाई को काबू किया गया है। आरोपी से देसी कट्टे मिला आरोपी के खिलाफ थाना एनआईटी में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में लूट, स्नैचिंग व अवैध हथियार की 3 अन्य वारदातो का खुलासा हुआ। जिनमें आरोपी अतुल पुत्र राजबीर और सौरभ को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से एनआईटी के नवादा से 1 अगस्त को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अतुल पुत्र विनोद और अतुल पुत्र राजबीर एक गांव के है और सौरभ अतुल पुत्र विनोद का जीजा है। आरोपी अतुल सफाई का काम करता है। तीनों आरोपियो ने अपने साथी चंद्रशेखर के साथ मिलकर 23/24 जुलाई की रात को अवैध हथियार के बल पर लूट व स्नैचिंग की तीन वारदातों को अंजाम दिया था। जिसमें आरोपियो ने एक वारदात गाँव दयालपुर बल्लबगढ़ में एक व्यक्ति से एक मोटरसाइकिल तथा मोबाइल छीन्ना, दूसरी वारदात डबुआ पाली रोड़ पर खड़े एक छोटा हाथी चालक से फोन और सिक्युरिटी गार्ड से मोबाइल फोन व रुपये छिनने की वारदात को अंजाम दिया था। तीसरी वारदात गाँव झाड़सेतली में ट्रक ड्राइवर तथा हेल्पर से मोबाइल फोन तथा रुपये छीन्ने की वारदात को अंजाम दिया था। तीनों आरोपियो को मामलो में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपियो से देसी कट्टा व जिंदा रोंद,3 मोबाईल फोन,मोटरसाईकिल तथा 6700/-रु नकद व वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद किए गए है। आरोपी चंद्रशेखर वारदातों को अंजाम देने के बाद अपने गांव जेवर टप्पल उत्तर प्रदेश गया था। जहां पर उसका झगडा अपने चचेरे भाईयों के साथ हो गया जहां उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। आरोपी अतुल से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देसी कट्टे को आरोपी विपनी उर्फ रॉकी से वारदात को अंजाम देने के लिए 7000/-रु में खरीद कर लाया था। आरोपी विपनी उर्फ रॉकी को क्राइम ब्रांच टीम ने हामद पुर उत्तर प्रदेश उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा जा चुका है। वारदातो में शामिल सभी आरोपी 24/25 साल के है। आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com