Faridabad NCR
जिला में अब तक 25 हजार 166 किवंटल गेहूं की खरीद की गई : उपायुक्त यशपाल
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 21 अप्रैल उपायुक्त यशपाल के मार्गदर्शन में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार जिला की फरीदाबाद, बल्लभगढ़, मोहना, फतेहपुर बिलौच और तिगांव मंडियो में मंगलवार को अब तक 25 हजार 166 क्विंटल गेहूं की खरीद सरकारी एजेंसियों द्वारा की गई है। इसी प्रकार सरसों की खरीद भी गत 15 अप्रैल से निरंतर की जा रही है।
उपायुक्त यशपाल ने बताया कि जिला में अब तक 25 हजार 166 किवंटल गेहूं की खरीद की गई है। गेहूं की खरीद बारे कृषि विपणन बोर्ड, खाद्य आपूर्ति नियंत्रण विभाग, एफसीआई व हरियाणा स्टेट वैयर हाउस के अधिकारियों को खरीद कार्य सुचारू रूप से चलाने व अनाजमंडियो में खरीद संबंधी पुख्ता प्रबंध करने के दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि लाक डाउन-2 के मद्देनजर मंडियों में खरीद कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए। गेहूं की खरीद उन्हीं किसानों की जा रही है, जिन्होंने अपनी फसलों का पूरा ब्यौरा मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल का पंजीकरण करवाया है। फसल पंजीकृत करने वाले किसानो को समय व तारीख के अनुसार बुलाया जाएगा। अन्य राज्यों से आने वाली फसल की खरीद कतई नहीं की जाएगी। किसानों को सुबह व दोपहर की शिफ्ट में बारी-बारी से बुलाया जाता है।
उपायुक्त यशपाल ने बताया कि अब तक फरीदाबाद सैक्टर-16 मण्डी में 2 हजार 857 क्विंटल, मोहना मंडी में 5 हजार 395 क्विंटल, बल्लभगढ़ मण्डी में 15 हजार 486 क्विंटल और तिगावं मण्डी में 180 क्विंटल, एनआईटी डबुआ मण्डी में 193 क्विंटल तथा फतेहपुर बिलौच मंडी में 1 हजार 55 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई है।