Faridabad NCR
उप चुनाव में जिला परिषद सदस्य का शपथ ग्रहण किया जिला के लघु सचिवालय में आयोजित : डीसी विक्रम सिंह
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 09 अगस्त। डीसी विक्रम सिंह ने परिषद के सदस्यो को कहा कि वे बिना भेदभाव के जिला के ग्रामीण क्षेत्र में विकास करवाने में अहम भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं । इसके अलावा सामाजिक विकास के अन्य पहलुओं को भी बिना भेदभाव के करने में अपना पूरा सहयोग दें रहे हैं।
जिला परिषद जिला परिषद सदस्य का शपथ ग्रहण समारोह लघु सचिवालय में आयोजित किया गया। सीईओ आशिमा सांगवान ने आज बुधवार को लघु सचिवालय में उप चुनाव में नवनिर्वाचित वार्ड नम्बर दो की जिला परिषद के सदस्य समरीन को शपथ दिलवाई। नवनिर्वाचित वार्ड नम्बर दो की जिला परिषद के सदस्य समरीन कहा कि मैं ईश्वर की शपथ लेती हूं/ सत्य निष्ठा से प्रतिज्ञान करती हूं, कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगी। मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूंगी और मैं जिला परिषद फरीदाबाद के वार्ड नंबर दो के सदस्य के रूप में अपने कर्तव्यों का भय या पक्षपात, अनुराग या द्वेष के बिना श्रद्धा पूर्वक निर्वहन करुंगी। प्रतिज्ञापत्र पर साइन साइन करवा कर विधिवत रूप से जिला परिषद के सदस्य के तौर पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
सीईओ आशिमा सांगवान ने कहा कि गांव का विकास भी पढ़ी-लिखी पंचायतों के जनप्रतिनिधियों का भी दायित्व बनता है कि वे शहरी
)तर्ज पर गांव के विकास को अमलीजामा नाम पहनाए। उन्होंने जिला परिषद सदस्यों से आव्हान करते हुए कहा कि वह भी अपने-अपने ब्लॉक में एक-एक दिन का सैशन चलाएं। जिसमें पक्ष और विपक्ष के लोग आपस में मिलकर बैठकर सहमति के जरिए कार्य करें। विकास कार्यों को कानूनन रूप से अमलीजामा पहनाए। उन्होंने छोटी पंचायत के प्रतिनिधियों से आव्हान करते हुए कहा कि वह सरकार के परिवार पहचान पत्र, गांव के विकास गरीब परिवारों की पहचान, मुख्यमंत्री अंतोदय परिवार उत्थान योजना सहित चिरायु हरियाणा, आयुष्मान भारत, निरोगी हरियाणा सहित तमाम सरकारी योजना और परियोजनाओं का अमलीजामा पहनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और सबका साथ सबका विकास की नीति पर विकास कार्य कराएं।
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर ने उपस्थित जिला परिषद के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने जिस प्रकार चुनाव फ्रीफेयर जीता है। उसी प्रकार अपने विकास कार्यो को भी फ्री एण्ड फेयर तरीके से पूरा करें। उन्होंने पुनः उपस्थित जिला परिषद के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि वे लोगों की भलाई के लिए हमेशा हमेशा कार्य करते रहेंगे और प्रशासन पूरा सहयोग आप लोगों के साथ है।
शपथ ग्रहण समारोह में जिला परिषद फरीदाबाद के प्रेसीडेंट विजय सिंह, वाइस प्रेसिडेंट धर्म चौधरी सहित अन्य जिला परिषद के सदस्य और अधिकारी गण उपस्थित रहे।