Faridabad NCR
स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सीटीएम अमित मान की देखरेख में हुई रिहर्सल
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 12 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पांच सांस्कृतिक टीमें जिला स्तरीय समारोह में फरीदाबाद हैलीपैड ग्राउंड और उपमण्डल स्तर पर पांच टीमें बडख़ल में तथा अन्य टीमें बल्लभगढ़ में फूलड्रैस रिहर्सल में प्रस्तुतियां देंगी। जहां तीनों एसडीएम फाइनल रिहर्सल में ध्वजारोहण करेंगे।
आज शनिवार को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए आज सीटीएम अमित मान की देखरेख में सेक्टर-12 हेलीपैड ग्राउंड में परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल की गयी। जहां सीटीएम अमित मान ने परेड की सलामी ली।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय व उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल आज/ रविवार को सेक्टर-12 स्थित हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित की जाएगी। इसके अलावा सबडिविजनल स्तर पर बल्लभगढ़ के दशहरा ग्राउंड में बल्लभगढ़ में और बड़खल के लिए बड़खल के दशहरा ग्राउंड में फाइनल रिहर्सल आयोजित की जाएगी।
आपको बता दें कि इस बार जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में फरीदाबाद में प्रदेश के प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी राज्यमंत्री संदीप सिंह ध्वजारोहण करेंगे, बल्लभगढ़ में विधायक सीमा त्रिखा व बड़खल में विधायक दीपक मंगला ध्वजारोहण करेंगे।
वहीं जिलास्तरीय कार्यक्रम के लिए आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद राजस्थानी डांस काला कूद पढ़ो मेला में, राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा देश भक्ति गीत तेरा जलवा जलवा, राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी नंबर 5 हरियाणवी डांस मैं छोरी हरियाणे की, राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी नंबर 2 देशभक्ति गीत मिले सुर मेरा तुम्हारा, डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-29 ने देश भक्ति गीत यह देश है वीर जवानों का पर रिहर्सल की।