Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : गांव पृथला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न एकेडिमियों की टीमें जिसमें रोहतक,झझर,नोएडा,करनाल,फरीदाबाद,गुरूग्राम और नोएडा की टीमों ने भाग लिया। कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन योगेन्द्र तंचर,इन्दरवीर और सौरभ द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का आरंभ पधारे हुए अतिथियों समाजसेवी जयवीर भड़ाना,हुकमसिंह भाटी द्वारा खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर किया गया। प्रतियोगता में प्रथम विजेता टीम करनाल को 51 हजार रूपये,द्वितीय विजेता टीम पृथला को 31 हजार रूपये तथाा तृत्ीय विजेता टीम रोहतक को 11 हजार की ईनाम राशि दी गई। इस मौके पर जयवीर भड़ाना ने कहा कि कबड्डी ग्रामीण खेलों की पहचान है और इस खेल में भारत की टीम शुरू से अंतराष्ट्रीय स्तर पर विजेता रही है। उन्होनें कहा कि गांव में अनेक प्रतिभावान खिलाड़ी छुपे हुए है ऐसी प्रतियोगिताओं से उन खिलाडियों को उभरने का मौका मिलता है और उनकी तरक्की के रास्ते खुलते है। इस अवसर पर सुखबीर मलेरना, पूर्व सरपंच लुकरी, मांगेराम कटारिया, बीरसिंह, राजन, राजाराम, बबली तंवर, धीरू भाई, बिजेन्द्र नेहरा व गांव की सरदारी मौजूद रही।