Connect with us

Faridabad NCR

डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में मना उमंग उत्सव, रॉबिनहुड आर्मी के बच्चों के साथ मनाया आजादी का जश्र

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 16 अगस्त। डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद द्वारा स्वतंत्रता दिवस को उमंग उत्सव के रूप में मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रो. वीसी रोहित जैनेंद्र जैन व प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना सहित स्कूल प्रबंधन ने रॉबिन हुड आर्मी के बच्चों के साथ आजादी का जश्र मनाया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस अवसर पर दसवीं व बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने पतंग भी उड़ाईं। इस मौके पर रोहित जैनेंद्र जैन व प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना ने रॉबिन हुड आर्मी के बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व को बताते हुए बच्चों के विचारों को भी जाना। इस मौके पर रोहित जैनेंद्र जैन ने कहा कि हमें यह आजादी बेहद संघर्ष और अनेक शहादतों के बाद प्राप्त हुई है। इसलिए हम सभी का यह कत्र्तव्य है कि इस आजादी की रक्षा के लिए, देश की एकता व अखंडता कायम रखने के लिए समाज व देश के प्रति अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करें। इस मौके पर बच्चों ने लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। वहीं रोहित जैंनेंद्र जैन ने कहा कि डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद हमेशा संस्कार, समर्पण, सेवा व सहयोग की सोच रखता है तथा बच्चों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करता है।
डीपीएस सूरजकुंड में भारत सप्ताह का समापन
वहीं दूसरी ओर डीपीएस सूरजकुंड में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के साथ भारत सप्ताह का समापन किया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया तथा
सांस्कृतिक उत्सव में माता-पिता, दादा-दादी और छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती सुरजीत खन्ना ने ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुप्रिया बख्शी ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com