Faridabad NCR
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हमेशा दी जनता के विकास को प्राथमिता : नगेंद्र भड़ाना
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा सरकार द्वारा फरीदाबाद की 59 अनियमित कालोनियों को नियमित किए जाने पर एनआईटी क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया है। यहां जारी प्रेस बयान में श्री भड़ाना ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल सही मायनों में विकासपुरुष है और उन्होंने हमेशा प्रदेश की जनता के विकास को प्राथमिकता दी है। यही कारण है कि उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलों में सैकड़ों कालोनियों को नियमित करने की घोषणा की है, जिसके बाद अब इन कालोनियों में विकास का सिलसिला शुरू हो जाएगा और लोगों को सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया हो पाएगी। उन्होंने कहा कि वर्षाे से इन कालोनियों में रह रहे लोग मूलभ्ूात सुविधाएं से वंचित थे, अब नियमित होने से उन्हें हर प्रकार की सरकारी सुविधा मिलेगी। नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि एनआईटी क्षेत्र की भी कई कालोनियां इस सूची में शामिल है और इन कालोनियों के नियमित होने के बाद अब लोगों को सीवरेज, बिजली, पानी सहित अन्य प्रकार की मूलभूत सुविधाएं मिल पाएगी। नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आर्शीवाद से एनआईटी क्षेत्र में विकास का पहिया तेजी से चल रहा है और मौलिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है।