Connect with us

Faridabad NCR

पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने ओल्ड फरीदाबाद में आयोजित कलश यात्रा का किया शुभारम्भ

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : ओल्ड फरीदाबाद के शास्त्री कॉलोनी सेक्टर 19 में स्थित बाँके बिहारी मंदिर के प्रांगण में मंदिर कार्यकारिणी समिति और महिला मंडल द्वारा 10वें मद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें कथा व्यास पंडित चन्द्रिका शास्त्री हैं जोकि चित्रकूट धाम से यहाँ कथा के लिए पहुंचे हैं। महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन 21 अगस्त से शुरू होकर 27 अगस्त तक रहेगा और उसके बाद 28 अगस्त कों हवन की पूर्ण आहुति के साथ भंडारा का आयोजन भी किया जायेगा ।

इससे पहले मंदिर समिति की तरफ से कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा सरकार में बतौर कैबिनेट मंत्री रहे विपुल गोयल ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मोके पर पहुंचे पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने कलश यात्रा में शामिल होकर कार्यक्रम की शुरुआत पूजा अर्चना करते हुए पुरे विधि विधान से की और मंदिर में माथा टेक सभी क्षेत्रवासियो की सुख समृद्धि की कामना की।

आपको यहाँ यह भी बतादें की इससे पहले भी पूर्व मंत्री विपुल गोयल इसी वर्ष 5 जून कों मंदिर के नए भवन के ऊपरी तल और शिवलिंग की पुनः स्थापना के अवसर पर भी बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मंत्री का मंदिर समिति के सभी लोगों ने अभिनन्दन कर अपनी ख़ुशी जाहिर की और कार्यक्रम में आने पर धन्यवाद किया।

इस मोके पर ओल्ड फरीदाबाद से सेकड़ो महिला श्रद्धालुओं के साथ साथ मंदिर समिति के प्रधान मास्टर आर के यादव, वीणा चौधरी, पंडित दिनेश पाण्डेय, रामफूल सैनी, लाला राम, चौधरी जगबीर, चौधरी देशराज, मामचंद, शंकर पांचाल, राकेश पंडित, जुम्मा खान, सरदार जीत सिंह, कृष्णा यादव, ममता, सुनीता, कमला, गीता, देवी पांचाल व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com