Connect with us

Faridabad NCR

नव नियुक्त पुलिस आयुक्त श्री राकेश कुमार आर्य ने संभाला सीपी फरीदाबाद का कार्यभार

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 23 अगस्त। आईपीएस अधिकारी राकेश कुमार आर्य ने आज फरीदाबाद पुलिस आयुक्त का कार्यभार संभाल लिया। फरीदाबाद पहुंचने पर ज्वाइंट सीपी श्री ओपी नरवाल ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया इस अवसर पर डीसीपी हेडक्वार्टर हेमेंद्र कुमार मीणा, डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ, डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन, डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल व डीसीपी एनआईटी नरेंद्र कादियान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
हरियाणा सरकार द्वारा विगत दिनो प्रदेश मे किये गये पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियो के तबादला के आदेशों के तहत उनका तबादला पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के तौर पर किया गया हुआ था। वे स्वच्छ छवि के आमजन के कार्यों के लिये समर्पित पुलिस अधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं। इनकी प्राथमिकता कानून व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने तथा आमजन की पुलिस से सम्बंधित समस्यों का अविलम्ब निवारण व समाधान करने की रही है। जोखिम व चुनौतिपूर्ण कार्यों में उन्होंने हमेशा सफलता पाई है। बतौर आईजी हिसार रेंज के उनके कार्यकाल के दौरान गृह मंत्रालय द्वारा सराहनीय कार्य व नशा मुक्ति को लेकर चलाए गए अभियान को देखते हुए उन्हें 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी अलंकृत के किया गया है।
श्री राकेश कुमार आर्य ने अपने कार्यकाल के दौरान अनेकों सराहनीय कार्य किए है। वे हरियाणा के छह से ज्यादा जिलों में पुलिस अधीक्षक, डीआईजी गुप्तचर व डीआईजी प्रशासन एवं कानून-व्यवस्था के पद पर सेवाएं दे चुके हैं। आईपीएस की ट्रेनिंग के बाद सबसे पहली नियुक्ति हिसार में हुई थी, उसके बाद मधुबन, डीसीपी साउथ गुड़गांव, पुलिस अधीक्षक करनाल, कुरुक्षेत्र, पलवल, भिवानी, जींद और रोहतक जिलों में अपनी नियुक्ति के दौरान उन्होंने अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ साथ अनेक शातिर प्रवृत्ति के बदमाशों/अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने हेतू सराहनीय कार्य किया। डीआईजी प्रशासनिक रहते हुए उनकी पदोन्नति हुई और आईजी हिसार नियुक्ति हुई थी। हिसार रेंज में उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान नशा मुक्ति को लेकर विशेष अभियान चलाया, जिसका परिणाम भी सराहनीय रहा, जिस से प्रेरित होकर काफी लोग नशा छोड़ चुके हैं। लंबे समय तक आईजी हिसार रहने के बाद आईजीपी रोहतक नियुक्ति हुई थी। हाल ही में आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण पर श्री आर्य को बतौर फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर नियुक्ति मिली है।
ये होगी प्राथमिकता
फरीदाबाद में नशा तस्करी एवं अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ पीड़ित/शिकायतकर्ताओं को न्याय दिलाने के लिए हर संभव सहायता पर ध्यान दिया जाएगा। पुलिस आयुक्त ने कहा कि फरीदाबाद पुलिस के सभी उच्च अधिकारियों की मीटिंग लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ साइबर व अन्य आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए रूपरेखा तैयार की जाएगी। अच्छी ड्यूटी व आमजन की भलाई का काम कर रहे पुलिस कर्मचारियों के कल्याण का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com