Faridabad NCR
केंद्रीय मंत्री ने सफल आयोजन के लिए भाजपा नेता राजन मुथरेजा की थपथपाई पीठ
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 27 अगस्त। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के एनएच मंडल में भाजपा नेता राजन मुथरेजा द्वारा संपर्क से समर्थन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में गुरु गोंसाईयों सहित बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने शिरकत की। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर मौजूद रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप से मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सचिव अजय गौड़, विधायक सीमा त्रिखा,भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, पूर्व मेयर सुमनबाला, धनेश अदलक्खा आदि उपस्थित रहे जबकि गोस्वाामी श्यामलाल, हरीश बाली, नंदलाल, योगेश, भूषण बाली, महंत ललित गिरी, महाराज बसंत, प्रकाश महाराज, श्याम सुंदर कपूर, देव सिंह गोंसाईं, मोहन सिंह भाटिया, रेनू भाटिया, गुलशन भाटिया राजमंदिर, अंजू भड़ाना, कौशल बाठला, अमित आहुजा, अशोक मुथरेजा, बलविंदर खत्री, संजय शर्मा, सुरेंद्र बजाज, राजकुमार वोहरा आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर राजन मुथरेजा ने बड़ी माला व पगड़ी से अपने सहयोगियों के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर कृष्णपाल गुर्जर भारी भीड़ देख गदगद नजर आए और उन्होंने बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में इस सफल आयोजन के लिए भाजपा नेता राजन मुथरेजा की पीठ भी थपथपाई। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने उपस्थित जनसमूह को भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए विपक्ष की पोल खोली। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि लोगों को इतना अपार समर्थन है कि देश व प्रदेश में तीसरी बार भी भाजपा की सरकार बनेगी, इसमें कहीं कोई संशय नहीं है। इस मौके पर भाजपा नेता अजय गौड़, जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा सहित कई गणमान्य जनों ने संबोधित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता राजन मुथरेजा ने कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज करवाने पर बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्हें लोगों को जो अपार समर्थन, स्नेह व आशीर्वाद मिल रहा है, उसके वे सदा उनके ऋणी रहेंगे। विशेष रूप से उन्होंने गुरु गोसाईंयों का आभार जताया।