Faridabad NCR
भाजपाईयों की स्वयंभू स्मार्ट सिटी में नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे लोग : ललित नागर
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ललित नागर ने कहा है कि भाजपा सरकार ने नौ सालों में देश व प्रदेश को विकास की धुरी से उतार दिया है, कभी देश के मानचित्र पर औद्योगिक दृष्टि से अह्म पहचान रखने वाला फरीदाबाद जिला फकीराबाद बन गया है, यहां विकास के नाम पर गड्ढे, टूटी सडक़ें, गंदगी के ढेर और ओवर फ्लो सीवरेज का पानी दिखता है। भाजपाई की स्वयंभू स्मार्ट सिटी में लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे है, लेकिन सरकार व प्रशासन पूरी तरह से मौन धारण किए हुए है। श्री नागर गांव बदरौला में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सामुदायिक केंद्र में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचने पर ललित नागर का गांव के मौजिज लोगों ने सम्मान रूपी पगड़ी बांधकर स्वागत किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि विकास का दौर पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्ड़ा के कार्यकाल में चला था, उन दस सालों में फरीदाबाद सहित समूचे हरियाणा का चहुंमुखी विकास हुआ था, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को जहां 100-100 गज के प्लाट दिए वहीं बेरोजगारों को रोजगार दिया, गांवों व शहरों में समान विकास किया, लेकिन भाजपा ने नौ सालों में देश और प्रदेश का बंटाधार कर दिया, लोग महंगाई से त्राहि-त्राहि करने को मजबूर है, लेकिन सरकार पूंजीपतियों के हाथ की कठपुतली बन गरीबों को उजाडऩे पर तुली है। श्री नागर ने कहा कि हरियाणा की जनता फिर से कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है और आगामी चुनावों में पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में स्पष्ट बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी और फिर से फरीदाबाद सहित हरियाणा का समान विकास किया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों ने पूर्व विधायक श्री नागर के समक्ष अपनी समस्याएं रखते हुए बताया कि उनके यहां गंदे पानी की निकासी न होने के कारण लोग परेशान है इसलिए यहां गलियां पक्की करवाई जाए वहीं बिजली की व्यवस्था को ठीक करवाया जाए, जहां तारों का जाल बना हुआ है, वहां नए सिरे से लाईनें डाली जाए। इसके अलावा ग्रामीणों ने पीने के पानी सहित बेरोजगारी की समस्याओं को भी प्रमुखता से रखा, जिन्हें सुनने के बाद पूर्व विधायक ललित नागर ने इन समस्याओं को दूर करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों से बातचीत करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर संजय नंंबरदार, विजयपाल प्रधान, गजराज सरपंच, लख्मी सरपंच, चौधरी अजय चेयरमैन, रामकिशन, जितेंद्र कुमार, पारस राम, बलराज प्रहलादपुर, कालीचरण, अतर सिंह, रतन कुमार, सुभाष, कंवर सिंह, पिंकी मेम्बर, राम प्रसाद, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कमल सिंह चंदीला, गंगाराम जाट सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।