Faridabad NCR
फ्रंटियर कॉलोनी के लोग भी गरीब जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 22 अप्रैल। एन.आई.टी. फरीदाबाद मैटो रोड स्थित फ्रंटियर कॉलोनी के नागरिक भी अब कोराना महामारी की आपदा से पीड़ित गरीब जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं। इस छोटी से कालोनी के आम नागरिकों अपनी कालोनी की रेजिडेन्टस वैलफेयर एसोसिएशन के माध्यम से यह बीड़ा उठाया है। एसोसिएशन से जुड़े सेवादार पिछले 13 दिनों से हर रोज 600 से लेकर 900 तक खाने के पैकट बनाकर के शहर के विभिन्न स्थाना पर जरूरतमंद लोगों व एन.आई़़.टी़ क्षेत्र में पुलिस के नाके पर डयूटी पर तैनात पुलिस के जवानों को खाना वितरित कर रहे हैं। पुलिस के जवानों को एसोसिएषन के द्वारा खाने के साथ-साथ पीने का पानी भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके इलावा नगर निगम की भोजन वितरण टीम को भी 200 लोगों के लिए खाना हर रोज दिया जा रहा है। आज भी एसोसिएषन के द्वारा 900 लोगों के लिए खाने के पैकट और पानी की बोतलें उक्तानुसार वितरित की गई।
एसोसिएशन के प्रधान व समाज सेवी अजय अरोड़ा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि इस नेक कार्य में कालोनी के आम नागरिकों के साथ-साथ समाजसेवी संजय भगत, संदीप बत्रा, पवन डंग, परवीन, राजकुमार चचड़ा, विजय, परवीन रशिया से, डिम्पल, बंसरी भगत रशिया, कपिल, मनोज, दीपक, मोहनलाल, भोला, हैप्पी, हरविन्दर कपूर, गोपाल भाई, नागपाल टिम्बर, दीनू बजाज, सचिन अरोड़ा, पिन्टू शर्मा रशिया, ललित नोनिहाल, सनी गुलाटी, नरेश सचदेवा, राजू, जीतू, सचिन गुलाटी, दर्शनलाल, नवीन कुमार, बबिता जी, गर्व, चरन सैनी, अशोक मेहंदीरत्ता, मोनू, आशु, हन्नी, करन, हरकेश, राकेश, आशीष, तीर्थ सचदेवा, कुलदीप शर्मा, सोनू, परवीन कपूर आदि ने सहयोग किया।