Connect with us

Faridabad NCR

गरीब परिवारों के बच्चों से भीख न मंगवाकर उनकी पढ़ाई लिखाई सहित हर जरूरत की जा रही है पूरी : एडीसी आनन्द शर्मा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 29 अगस्त। एडीसी आनन्द शर्मा ने कहा कि गरीब परिवारों के बच्चों से भीख न मंगवाकर उनकी पढ़ाई लिखाई सहित हर जरूरत पूरी की जा रही है। स्लम बस्ती क्षेत्र के बच्चों के पुनर्वास लिए प्रशासन द्वारा आज आठवां कैंप बड़खल के अंखिर गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लगाया गया। जहां चिन्हित किए गए गरीब बच्चों को सभी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।

एडीसी आनन्द शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आज अंखिर गांव के स्कूल में प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक बेसहारा एवं झुग्गी झोपड़ियों व स्लम क्षेत्र में रहने वाले बच्चों के पुनर्वास के लिए कैम्प का आयोजन किया गया।

एडीसी ने कहा कि इन कैंपों में गरीब परिवारों और दिव्यांगजन बच्चों के लिए पुनर्वास की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है। जिला फरीदाबाद में लगभग 1637 ऐसे बच्चों को चिन्हित कर लिया गया है। ऐसे बच्चों के क्षेत्र में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इन कैम्पों में इन बच्चों के जरूरी कागजात कैसे जन्म प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, दिव्यांगजन सर्टिफिकेट, आधार कार्ड मौके पर ही बनाए जा रहे हैं और विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाए जा रहे हैं। जहाँ इन बच्चों का नि:शुल्क जांच व उपचार किया जा रहा है।

इन सभी 0 से 18 वर्ष के सभी बच्चों का पूरा ब्यौरा भरा जा रहा है और 0 से 6 साल तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में डेली बैसिज पर चैकिंग करके रिपोर्ट बनाई जा रहा है  और 6 से 18 वर्ष तक आयु के बच्चों को स्कूल जाने सहित बच्चों की आवश्यकता के अनुसार स्कूलिंग व्यवस्था की जा रही है।

बता दें कि ये कैंप, महिला एवं बाल विकास विभाग, डीएसडब्ल्यूओ और डीसीपीओ, शिक्षा, एमसीएफ, एनआईसी सहित तमाम विभागों के द्वारा मौके पर बच्चों को सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है।

एडीसी आनन्द शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देश पर इन कैम्पों में आ रहे बच्चे शिक्षा से वंचित न हो इसलिए इन बच्चों को चिन्हित कर नजदीकी सरकारी स्कूलों में इनका दाखिला भी कराया जाएगा तथा प्रशासन द्वारा बाल श्रम की भी जांच की जा रही है। बाल श्रम की शिकायत प्राप्त होने पर दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही भी की जा रही है । सीडब्ल्यूसी कमेटी की सिफारिश पर बच्चों को सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। आज का कैम्प एनजीओ के सहयोग से आयोजित किया गया है।

कैम्प में ये जरूरी सुविधाएं दी जा रही है फ्री में:-

जिला प्रशासन की तरफ से डीसी विक्रम सिंह के दिशा-निर्देश पर एडीसी आनन्द शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार दिव्यांग जनों एवं निराश्रित, बेसहारा, भिक्षावृत्ति, बाल श्रम जैसी परिस्थितियों में रहकर ऐसे बच्चों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए ऐसे बच्चों के लिए आधार कार्ड,परिवार पहचान पत्र, आयुष्मान कार्ड, निवास स्थान बनाने और स्वास्थ्य जांच के लिए कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है।

अगला कैंप यहाँ आयोजित होगा–  

आज आठवां कैंप  बड़खल के अनखीर गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लगाया गया है और नौवां कैंप राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल बड़खल में आयोजित किया जाएगा।

ये अधिकारी रहे मौजूद:-

सीडब्ल्यूसी के जिला चेयरपर्सन श्रीपाल कहराना, जिला बाल संरक्षण अधिकारी गरिमा, जिला महिला एवं बाल विकास विभाग , जिला बाल कल्याण अधिकारी सुन्दर लाल खत्री, कार्यक्रम अधिकारी, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संजय कुमार सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, एमसीएफ सहित तमाम विभागों के अधिकारी और  एनजीओ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com