Connect with us

Faridabad NCR

आम आदमी पार्टी ने बिजली आंदोलन के तहत निकाली पदयात्रा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : आम आदमी पार्टी द्वारा हरियाणा में शुरू किया गया बिजली आंदोलन अब जोर पकडऩे लगा है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी फरीदाबाद इकाई द्वारा बल्लभगढ़ के अंबेडकर चौक से घण्टाघर चौक पर पदयात्रा निकाली गई, जिसमें आप नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर व तख्तियां लिखकर सरकार से चौबीस घण्टे बिजली देने की मांग की। पदयात्रा में मुख्य रूप से लोकसभा अध्यक्ष पंडित राजेंद्र शर्मा, जिलाध्यक्ष हरेंद्र भाटी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य धर्मबीर भड़ाना, प्रदेश सह सचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता राकेश भड़ाना, प्रवेश मेहता, अमन गोयल प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ, ग्रामीण जिलाध्यक्ष दिनेश मलिक, पलवल जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर एडवोकेट मौजूद रहे। इस दौरान उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए पं. राजेंद्र शर्मा ने कहा कि जब आम आदमी पार्टी की सरकारें दिल्ली व पंजाब में लोगों को निशुल्क अथवा रियायती दरों पर चौबीसों घण्टे बिजली उपलब्ध करवा सकती है तो हरियाणा सरकार ऐसा क्यों नहीं करती, सरकार यहां बिजली की दरों में लगातार इजाफा कर रही है, इसके बावजूद लोगों केा पर्याप्त बिजली भी नहीं मिल रही। उन्होंने कहा कि बिजली आंदोलन के माध्यम से आम आदमी पार्टी हरियाणा सरकार की पोल खोलने का काम कर रही है। वहीं जिलाध्यक्ष हरेंद्र भाटी ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है, इस सरकार ने जो वायदे जनता से किए थे, उन वायदों को पूरा नहीं किया बल्कि इस सरकार में व्याप्त महंगाई और भ्रष्टाचार से आज हर वर्ग प्रभावित हो रहा है। श्री भाटी ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता की आवाज बनकर उनकी समस्याओं की आवाज सडक़ से लेकर संसद तक उठाने का काम कर रही है और अब लोग भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहे है और हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का मन बना चुके है। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता नरेश शर्मा, भीम यादव, ब्लाक प्रधान चंद्रपाल, जीत सिंह ठाकुर, महिला जिलाध्यक्ष रमा तिवारी, वरिष्ठ नेता नरेंद्र सरोहा, केएल बंसल, संतोष यादव, महेश नोटियाल, वाईके शर्मा, संजय जुनेजा जिलाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ, रोहताश चौधरी, किसान सैल से विजय गोदारा, लीगल सैल से दिनेश भारद्वाज, सौरभ राघव, रविन्द्र फौजदार, युवा जिलाध्यक्ष जय भारत, ब्लाक प्रधान भूपेंद्र नागर, सोनू सिसौदिया, बिजेंद्र भामला, जिला सह सचिव पुष्पेंद्र राजपाल, जिला सचिव मेहरचंद हरसाना, सतीश चंदीला, एसके बंसल आदि मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com