Faridabad NCR
राजकीय फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट स्कूल कराटे चैंपियनशिप में शिरडी साई बाबा स्कूल ने जीते 7 मैडल
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 29 अगस्त। ए डी सीनियर सेकंडरी स्कूल में आयोजित राजकीय फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट स्कूल कराटे चैंपियनशिप में शिरडी साई बाबा स्कूल के छात्रों ने 7 मैडल जीते। इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद के विभिन्न विद्यालयों ने प्रतिभागिता की जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए शिरडी साई बाबा स्कूल के छात्र छात्राओं ने दो स्वर्ण, 2 रजत, 3 कांस्य पदक जीतकर सभी को अचम्भित कर दिया। गौर तलब है कि शिरडी साईं बाबा स्कूल में गरीब छात्रों को निशुल्क शिक्षा के साथ-साथ निःशुल्क किताबें वर्दी, स्टेशनरी, भोजन आदि प्रदान किया जाता है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें शिक्षा के साथ-साथ अतिरिक्त विषय जैसे संगीत, नृत्य व स्पार्ट्स की ट्रेनिंग भी दी जाती है।
साई धाम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ मोतीलाल गुप्ता गुप्ता ने सभी विजयी छात्रों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि आज की परिस्थिति को देखते हुए हमें बच्चियों को आत्म रक्षा सिखाना बहुत आवश्यक है। इसी श्रंखला में हमने विद्यालय में कराटे की ट्रेनिंग प्रारंभ की और आज शिरडी साईं बाबा स्कूल के छात्र नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे है। यदि इन बच्चों को इसी प्रकार सही मार्गदर्शन मिलता रहे तो ये बच्चे किसी भी निजी स्कूल के बच्चो से कम नहीं है। स्कूल कि प्रधाचार्या बीनू शर्मा ने बच्चों को शुभकामनाये देते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुसार बच्चों के चहुँमुखी विकास के लिए उन्हें हर क्षेत्र का प्रशिक्षण गिलना आवश्यक हैं। साई धाम सदैव एसे बच्चों को साथ देता रहेगा जो आर्थिक दृष्टि से कमजोर हैं। प्रतियोगिता में अन्डर 14 श्रेणी में रवि किशन ने स्वर्ण, हिमांशी ने रजत व कविता ने कांस्य पदक जीता। अन्डर 17 श्रेणी में कशिश और दीपिका ने कांस्य पदक जीता और अन्डर 19 श्रेणी में शीतल ने स्वर्ण और विशाखा ने रजत पदक जीता स्वर्ण जीतने वाले रवि किशन और शीतल दोनों ही बच्चों का चयन राजकीय हरियाणा स्कूल कराटे चैंपियनशीप में हो गया है। इन सभी बच्चों को साई धाम के कराटे इंचार्ज हरीश शर्मा ने प्रशिक्षण दिया।