Faridabad NCR
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदिश चन्द्र अग्रवाल का फरीदाबाद पहुंचने पर जिला बार एसोसिएशन द्वारा सम्मान समारोह का किया आयोजन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 3 सितम्बर। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदिश चन्द्र अग्रवाला का फरीदाबाद पहुंचने पर जिला बार एसोसिएशन फरीदाबाद के सौजन्य से मैगपाई होटल मे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन सुप्रीम कोर्ट् के अधिवक्ता एवं हरियाणा के पूर्व सहायक एडवोकेट जरनल विकास वर्मा, एडवोकेट मनीष वर्मा, एडवोकेट राजेश खटाना द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला बार एसोसिएशन के प्रधान राजेश बैंसला, पूर्व प्रधान जेपी अधाना, पूर्व प्रधान सीनियर एडवोकेट ओ.पी. शर्मा, पूर्व प्रधान एन.के. गर्ग, सचिव ओम दत्त कौशिक, सीनियर अधिवक्ता आर.पी. वर्मा मौजूद थे।
डा. आदिश अग्रवाला ने सम्मान समारोह के दौरान श्री उपस्थित अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में वकीलों की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल जल्द लागू किया जाएगा, ताकि अधिवक्ताओं में आर्थिक एवं प्रोफेशनल सुरक्षा का माहौल कायम रह सकें। श्री अग्रवाला सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव जीतने के बाद पूरे देश में भ्रमण पर निकले हुए है और अधिवक्ताओं के रक्षा के लिए संवाद स्थापित कर रहे है। उन्होंने कहा कि कार्य पालिका एवं न्याय पालिका में भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा और न्याय के खिलाफ हर व्यक्ति को उसके मौलिक अधिकार एवं भारत के संविधान की प्रभुता को बनाए रखने के लिए हमारा संकल्प मजबूत रहेगा। उन्होंने कहा कि पुराने कानूनों में बदलाव कर नवीन कानून आम लोगों के हित में बेहतर होगें।
इस मौके पर पूर्व जिला जज जयदेव पाराशर, पूर्व जिला जज बी. दिवाकर, अधिवक्ता प्रकाशवीर नागर, अधिवक्ता कु. राकेश, कु. दलपत सिंह, टैक्स बार एसोसिएशन फरीदाबाद के पूर्व प्रधान संदीप सेठी, वरिष्ठ समाजसेवी डा. एम.पी. सिंह, एडवोकेट सतेन्द्र भड़ाना, अधिवक्ता शशि मिश्रा, संध्या गुप्ता, निबरास अहमद, सीए. के.के. जौहरी, अशोक वर्मा एडवोकेट को समाज में अच्छा कार्य करने के लिए शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस मौके पर पंजाब एवं हरियाणा बार काऊसिंल के पूर्व वाईस चेयरमैन ओ.पी. शर्मा ने कहा कि अधिवक्ता समाज में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। जिससे आम लोगों तक सामाजिक न्याय पहुंच पाता है।
पूर्व प्रधान जे.पी. अधाना ने कहा कि अधिवक्ता को अपने पेशे में ईमानदारी एवं निष्ठा से अपना कार्य करना चाहिए, ताकि न्याय मिलने में देरी न हो।
बार एसोसिएशन के प्रधान राजेश बैंसला ने आदिश अग्रवाला का फूलों का बुक्का देकर स्वागत किया तथा कहा कि हमारे लिए बहुत ही गौरव एवं गर्व का विषय है कि डा. आदिश अग्रवाला जिला रोहतक हरियाणा से संबंध रखते है और भविष्य में अधिवक्ताओं की समस्याओं को निपटाने में अग्रवाला जी का सहयोग मिलता रहेगा।
वरिष्ठ अधिवक्ता आर.पी. वर्मा ने श्री अग्रवाला को पगड़ी पहनाई और उनका फरीदाबाद पहुंचने पर धन्यवाद किया।
इस मौके पर एडवोकेट निबरास अहमद, महेश यादव, प्रेम दत्त भारद्वाज, दीपक वर्मा, राकेश कुमार, जितेन्द्र सिंगला, दिनेश तोमर, कुलदीप चंदीला, रविन्द्र चपराना, धीरज अधाना, सतेन्द्र अधाना, अमित सिंह, प्रमोद गोयल, मुकेश कुमार, संदीप खटाना, जितेन्द्र खटाना, रोहित चपराना, लक्की सिंगला अधिवक्ता मौजूद थे।
इस मौके पर विकास वर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद किया।