Faridabad NCR
पीसीसी कॉर्डिनेटर विजय प्रताप का भिवानी में जोरदार स्वागत
Bhiwani Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : भिवानी के परीक्षा भवन में जिला भिवानी व दादरी पीसीसी कोर्डिनेटर के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय प्रताप सिंह, एआईसीसी के कोर्डिनेटर अनिल यादव व लाल बहादुर खोवल पहुंचे। जहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, पूर्व प्रत्याशी, पूर्व विधायक, सदस्यों, युवा कांग्रेस, एन एस यू आई, महिला कांग्रेस, सेवा दल व अन्य प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्षों से सभी कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया। जिला भिवानी में जिला कांग्रेस अध्यक्ष शहरी एवं जिला कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष के चयन के लिए सभी से चर्चाए की। पैनल तैयार करने के लिए रणनीति पर चर्चाए की। सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने सुझाव दिए। आगामी 11 सितम्बर को चण्डीगढ में होने वाली बैठक से हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया को रिर्पोट सौंपेेगे। इसी तरह कल दादरी जिला कार्यकारिणी को बनाने के लिए भी सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों से मिल कर उनके सुझावों को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष शहरी एवं जिला कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष के चयन के लिए सभी से चर्चाएं करेगे और उनकी भी रिर्पोट हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया को रिर्पोट सौंपेेगे।