Faridabad NCR
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय ने शिक्षक दिवस पर पूर्व शिक्षकों को किया सम्मानित
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 5 सितंबर। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने शिक्षक दिवस को अनोखे तरीके से मनाते हुए पौधारोपण अभियान का आयोजन किया तथा पूर्ववर्ती वाईएमसीए इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग का हिस्सा रहे पूर्व शिक्षकों तथा सहायक कर्मचारियों को आमंत्रित किया तथा संस्थान में उनके योगदान पर चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने पूर्व शिक्षकों एवं कर्मचारियों को पौधे भेंट कर सम्मानित किया।
यह पौधारोपण अभियान विश्वविद्यालय द्वारा मनाये जा रहे दूसरे चरण के हरियाली पर्व का हिस्सा है। इस अभियान में विश्वविद्यालय विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को पौधारोपण में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करता है। इस अवसर पर बोलते हुए कुलपति प्रो. एस.के. तोमर ने जीवन में शिक्षक के रूप में प्रकृति के महत्व पर बल दिया और कहा कि प्रकृति हमें जीवन में संतुलन और सद्भाव बनाए रखने का सबक सिखाती है। उन्होंने शिक्षक दिवस पर पौधारोपण अभियान की प्रासंगिकता पर भी प्रकाश डाला।
कुलपति ने कहा कि मौजूदा समय में प्रौद्योगिकी ने हमारे सीखने और सिखाने के तौर-तरीके को बदल दिया है। लेकिन तकनीक, चाहे कितनी भी उन्नत क्यों न हो, भौतिक शिक्षण अनुभव को पूरी तरह से नहीं बदल सकती है। उन्होंने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन में अद्वितीय और अपूरणीय भूमिका निभाते हैं। वे न केवल ज्ञान प्रदान करते हैं अपितु हमारा मार्गदर्शन करते हैं। शिक्षक ही हैं जो हमें आवश्यक कौशल और अंतर्दृष्टि प्रदान करते हैं जो प्रौद्योगिकी से कहीं अधिक है। कुलपति ने कहा कि पूर्व शिक्षकों और कर्मचारियों का योगदान इस संस्थान की मजबूत नींव के रूप में काम कर रहा है।
कार्यक्रम के दौरान, पूर्व शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों ने संस्थान के गौरवशाली अतीत से अपने अनुभव साझा किए और भूतपूर्व वाईएमसीए संस्थान की संस्कृति और विरासत का परिचय दिया, जिसे विश्वविद्यालय ने बरकरार रखा था। उन्होंने संस्थान के समग्र विकास पर भी संतोष व्यक्त किया। कार्यक्रम में पूर्व शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों में प्रो. के. एल. सिक्का, प्रो. आर. के. गौड़, श्री डी.एल. ओबेरॉय, श्री आर.के. अहलूवालिया, श्री पी.के. शारदा, श्री आर.पी. आर्य, श्री एच.एल. तलवार और श्री. जे.पी. शर्मा ने हिस्सा लिया तथा विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया।
इससे पहले डॉ. रेणुका गुप्ता ने कार्यक्रम की विषय-वस्तु पर प्रकाश डाला तथा पंच भूत के महत्व पर बल दिया, जो प्रकृति के पांच आवश्यक तत्वों भूमि, गगन, वायु, अग्नि और नीर का प्रतिनिधित्व करते है और प्राचीन दर्शन में ‘भगवान’ कहा गया है। डॉ. प्रदीप डिमरी ने कार्यक्रम के अतिथि पूर्व शिक्षकों एवं कर्मचारियों का परिचय दिया और संस्थान के विकास में उनकी बहुमूल्य भूमिकाओं पर प्रकाश डालता। इस अवसर पर छात्रों द्वारा शिक्षकों को समर्पित विभिन्न प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के समापन पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. मुनीश वशिष्ठ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
हरियाली पर्व के अंतर्गत पौधारोपण अभियान का आयोजन डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. मनीश वशिष्ठ की देखरेख तथा पर्यावरण विज्ञान विभाग की अध्यक्षा डॉ. रेणुका गुप्ता के संयोजन में डीएसडब्ल्यू एवं वसुंधरा ईको क्लब के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है।