Faridabad NCR
श्री गीता आश्रम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोतव का आयोजन भव्य होगा
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : हर वर्ष की भांति इस बार भी श्री गीता आश्रम,भगत सिंह चौक,ओल्ड फरीदाबाद रेलने रोड़ में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी। आश्रम के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के गोस्वामी दीनानाथ शर्मा(सरपरस्त),बृज मोहन शर्मा प्रधान,ऋषि पाल चौहान,घनश्याम आहूजा,चंदन शर्मा,दीना नाथ पुनियानी,जिन्दू राम भाटिया,पंकज आहूजा,पुष्प गेरा,मनोहर लाल नंदवानी,मोहिन्दर सेठी,वसु मित्र सत्यार्थी,विनोद मलिक,शक्ति राज अरोड़ा व हरबंस लाल मखीजा दिन रात एक किए हुए है। कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर जबकि विशिष्ट अतिथि बडखल विधायिका श्रीमति सीमा त्रिखा मौजूद रहेगी। 6 तारीख को शाम 6 बजे भजन संध्या प्रस्तुतिकर्ता हरीश गवाला(मुबई) होगें। उन्होनें बताया कि भगवान श्री कृष्ण की बड़ी मूर्ति को कुछ इस प्रकार तैयार किया जा रहा है मानों साक्षात भगवान धरती पर उतर आए हो। इसके अलावा अन्य सुन्दर सुन्दर झांकियां होगीं जो लोगों को अपनी और आर्कषित करेगीं। इस कार्यक्रम को कुछ इस तरह किया जाए ताकि हजारों की तादाद में आने वाले भक्त चाहे वे किसी भी धर्म अथवा सपं्रदाय के हो यहां आकर भाव विभोर हो जाएं। आश्रम के चारों और रंग-बिरंगी लाईटे लगाई गई है जोकि रात में आने वाले भक्तों को पूरा भक्तिमय रस में भाव विभोर कर देगी।