Faridabad NCR
शिक्षक गुण की खान है : प. सुरेन्द्र शर्मा बबली
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के सैक्टर -12 फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर शिक्षक दिवस मनाया गया व पूर्व राष्ट्रपति डाक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली जी की जयन्ती पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर नमन वन्दन किया। पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा शिक्षा के बिना जीवन अन्धकारमय है बिना शिक्षा के मनुष्य पशु समान है। इसका श्रेय शिक्षक को जाता शिक्षक गुण की खान है। इसका जीता जागता उदाहरण डाक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली जी को जाता डाक्टर साहब राष्ट्रपति रहते हुए तनख्वाह मे से एक रुपया लेते थे। बाकी तनख्वाह बच्चो की पढाई पर खर्च कर देते थे। ऐसी महान विभूति यदा कदा ही जन्म लेती है धन्य है। भारत भूमि इस अवसर पर पं करण पाराशर इंजीनियर, योगेश भारद्वाज, नितेश, मुकेश, मनोज, अनुज, रोहित, प्रवीण, रोहित, राजकुमार, रामजीलाल सहित अन्य उपस्थित रहे।