Faridabad NCR
कारोना जैसी आपदा में देशव्यापी संगठन भारत विकास परिषद् निभा रहा महत्वपूर्ण भूमिका
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : वैश्विक महामारी कोरोना को देश से भगाने के लिए सभी लोग मिलकर इससे लड़ रहे है, वहीं इस आपदा में देशव्यापी संगठन भारत विकास परिषद् भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। भारत विकास परिषद् फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष प्रमोद टिबड़ेवाल ने बताया कि फरीदाबाद जिले की सभी छह शाखाओं ने अभी तक लभभग हजारों असंगठित मजदूर को राशन देना, मास्क, और अलग अलग स्थान पर जा कर बना हुआ भोजन का वितरण प्रतिदिन किया गया। यह सभी प्रयास फरीदाबाद, संस्कार, नारायण, बल्लभगढ़, माधव एवम् एन आई टी शाखा के द्वारा सम्भव हुआ। उन्होनें बताया कि भारत विकास परिषद फरीदाबाद ने प्रधान मंत्री केयर फंड में भी अपनी सहयोग राशि भेजकर अपनी आहुति डाली। भारत विकास परिषद का मूल मंत्र सेवा संस्कार सहयोग सम्पर्क और समर्पण है। इस भयंकर आपदा में नर सेवा को ही नारायण सेवा बताया गया है। इस पूरे सेवा कार्य में फरीदाबाद के करीब 400 परिवारों का सहयोग मिला। परिषद् के सभी परिवारों को आर्ट ऑफ लिविंग से (ज़ूम) के माध्यम से मोटिवेशनल और तनाव कम करने की क्लास और करोना से बचने का घरेलू उपाय हमारे सदस्य डॉ. ललित अग्रवाल ने भी (ज़ूम) से सब को बताया। यह सभी कार्य विशेष रूप से राजकुमार अग्रवाल के नेतृत्व में चल रहा है। इसमें अरूण सर्राफ, दिनेश अग्रवाल, सत्यनारायण बंसल, प्रमोद टिबड़ेवाल, अशोक गोयल, अजय अग्रवाल, गोरव गुप्ता, अमर बंसल, सीताराम मित्तल, दीपक अग्रवाल, सुरेन्द्र जग्गा, सुनील गर्ग, अनूप गुप्ता, निधी जैन, प्रदीप, प्रतीभा तिवारी, योगेश, पंकज, मनीष, जितेन्द्र, आनन्द गुप्ता, एन के गुप्ता, रमणीक गर्ग, राकेश गुप्ता, राजेन्द्र बंसल, और सभी शाखाओं के सारे सदस्य इस कार्य में तन मन धन से सहयोग कर रहे हैं।