Faridabad NCR
रोटरी क्लब फरीदाबाद सेंट्रल द्वारा ताउ देवीलाल वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के लिए एक माह का राशन उपलब्ध कराया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 23 अप्रैल। देश में फैली कोरोना महामारी के चलते लागू हुए लाकडाउन में जरूरतमंद लोगों की मदद का सिलसिला रोटरी क्लब फरीदाबाद सेंट्रल द्वारा पिछले एक माह से जारी है। इसी कड़ी में क्लब ने एनआईटी स्थित ताउ देवीलाल वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों के लिए एक माह का राशन उपलब्ध कराया।
उक्त जानकारी देते हुए क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन तथा सीड फाउंडेशन के प्रधान रोटेरियन जगदीश सहदेव ने कहा कि उनका क्लब समाजसेवा के कार्यों में हमेशा बढ़चढ़कर भाग लेता रहा है। देश में फैली कोरोना महामारी के इस विकट समय में भी क्लब अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए आम जनों के साथ-साथ वृद्धों की मदद में भी जुटा है।
रोटरी क्लब फरीदाबाद संेट्रल के प्रधान रोटेरियन ओपी गुलाटी ने कहा कि उनका क्लब देश व समाजसेवा के लिए हमेशा तत्पर रहा और भविष्य में भी जहां भी उनकी व उनके कार्यकर्ताओं की जरूरत पड़ेगी वे इसके लिए सहर्ष तैयार रहेंगे और देश से कोरोना वायरस के खात्मे के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सदैव समर्थन देते रहेंगे।
इस मौके पर क्लब के सचिव रोटेरियन आईपी सिंह तथा नरेश सरोहा भी उपस्थित रहे।