Faridabad NCR
भाजपा फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के अल्पकालीन विस्तारकों का प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हुआ
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 11 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के 450 कार्यकर्ताओं का अल्पकालीन विस्तारकों के रूप में दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आज मथुरा रोड सीकरी स्थित बैंकेट हाल में संपन्न हुआ।
कल उद्घाटन सत्र में पार्टी के प्रदेश महामंत्री मोहन लाल बडौली ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। दिन में विभिन्न सत्रों में लाभार्थी सम्पर्क, राजनैतिक व सामाजिक परिवेश, 17 सितम्बर मोदी जी के जन्मदिवस से शुरू होकर “सेवा पखवाडा” के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रम, अल्पकालीन विस्तारकों के व्यवहार, कार्यकर्ताओं से विचार – विमर्श, सोशल मिडिया का उपयोग व अन्य विभिन्न विषयों पर प्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा, पलवल विधायक दीपक मंगला, फरीदाबाद जिला प्रभारी मनीष यादव, जिला प्रभारी पलवल दिनेश घिलौड़, भाजपा फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, पलवल जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया व जिला आईटी संयोजक अमित मिश्रा ने अल्पकालीन विस्तारकों का मार्गदर्शन किया। इस वर्ग में फरीदाबाद व पलवल जिलों के भाजपा मंडल पालक, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ताओं ने अल्पकालीन विस्तारक के रूप में वर्ग में प्रशिक्षण प्राप्त किया।
आज समापन सत्र में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने अल्पकालीन विस्तारकों के करणीय कार्य व प्रशिक्षण वर्ग के महत्त्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि देश का नाम भारत था, भारत है और भारत ही रहेगा, भारत नाम से ही अपने देश की पहचान है। अल्पकालीन विस्तारक योजना में सभी विस्तारक बूथ स्तर पर प्रत्येक परिवार तक पार्टी की रीती निति, केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों से जन -जन को अवगत करा कर उनका सहयोग और समर्थन प्राप्त करना है। केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों का विस्तृत विवरण कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा तथा पिछले 9 साल में समाज के हर वर्ग के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बनाई गई सर्वजन हिताय योजनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे विश्व में प्रत्येक भारतीय का सर गर्व से ऊँचा किया है। अल्पकालीन विस्तारक बूथ स्तर पर जाकर संगठनात्मक कार्य करें, समाज के सभी वर्गों से सम्पर्क कर पार्टी को मजबूत करें। इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा, नरेन्द्र गुप्ता, प्रवीण चौधरी, जगदीश नायर, देवेन्द्र चौधरी, मनमोहन गर्ग, सोहनपाल सिंह, ओमप्रकाश रक्षवाल, बलदेव अलावलपुर, हरेन्द्र राणा, पूर्व विधायक सुभाष कत्याल व पूर्व विधायक टेकचन्द शर्मा, जिला विस्तारक मनजीत जांगड़ा, कर्मवीर यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। वर्ग में विभिन्न सत्रों का संचालन जिला फरीदाबाद के महामंत्री मूलचन्द मित्तल, आर.एन सिंह व पलवल के जिला महामंत्री वीरपाल दिक्षित और राजेन्द्र बैंसला ने किया। वर्ग की व्यवस्थाओं में अनिल नागर, लख्मीचंद भारद्वाज, पंकज रामपाल, भारती भाकुनी, मान सिंह, पुनीता झा, सुनीता बघेल, हरेन्द्र भड़ाना, सुखवीर मलेरना, भगवान सिंह, लाज़र रंजीत सेन, नरेश नम्बरदार, पंकज सिंगला, राजकुमार वोहरा, राज मदान, कृष्ण कुमार शर्मा, नरेन्द्र जैन, हिमांशु मिश्रा, रश्मि सहरावत, जागृति, विजया, हरेन्द्र ठाकुर, लक्ष्य कौशिक, नवीन ईश्वर, रिंकू पार्षद, योगेश नौहवार, शिवओम दिक्षित, यशपाल मावई, नरेश सेजवाल, भरत शर्मा, कार्तिक वशिष्ठ, आशीष प्रजापति, मोहित यदुवंशी, संतोष सैनी, भारत भूषण, देवांशु गौड़, राहुल राणा व अन्य कार्यकर्त्ता उपस्तिथ रहे।