Faridabad NCR
जिले में हुई पहली बार निःशुल्क कराटे प्रतियोगिता
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 11 सितम्बर। एक दिवस कराटे प्रतियोगिता का आयोजन एस. के. सेल्फ डिफेन्श ट्रेनिंग स्कूल एंड गेम्स फाउंडेशन द्वार किया गया जिसमें जिला स्तर के करीब 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के अयोजक सुरेंद्र खोड़ीवाल द्वार अयोजित प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला बार एसोसिएशन फ़रीदाबाद के प्रधान राजेश बैसला व जिला बार एसोसिएशन के महासचिव ओमदत्त शर्मा ने रिबन कटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
एस. के. सेल्फ डिफेन्श ट्रेनिंग स्कूल एंड गेम्स फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशील यादव मौजुद रहे। संस्था के संयोजक शांतनु राय आदि ने मिलकर इस प्रतियोगिता को संगठित किया। मुखिया कोचों की सूची में राजू शर्मा, आकाश, संदीप पांचाल, रोहित ठाकुर, विवेक आदि ने अपने-अपने स्कूल की टीम लेकर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में सबसे छोटी खिलाड़ी (0-5 लमंत) प्रतियोगिता में वाणी खोड़ीवाल ने सबसे छोटे खिलाड़ी होने का पद जीता व कांस्य पदक लेकर सभी खिलाड़ियों का मन जीता।
इस प्रतियोगिता के संयोजक व संचालक सुरेंद्र खोड़ीवाल ने बताया कि सभी बच्चे बहुत ही अच्छा खेले। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी वह ऐसे निःशुल्क टूर्नामेंट कराते रहेंगे। पहली बार जिला फ़रीदाबाद में निःशुल्क प्रतियोगिता का आरंभ हुआ है। वहीं उन्होंने कहा कि अगली बार से निःशुल्क कराटे प्रतियोगिता में बच्चों के लिए नकद पुरस्कार भी रखा जाएगा जिससे उनका हौंसला और बढ़ सके।