Connect with us

Faridabad NCR

विभागों द्वारा करवाए जाने वाले कार्यो में मनरेगा स्कीम करें शामिल : सीईओ जिला परिषद आशिमा सांगवान

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 11 सितम्बर। सीईओ जिला परिषद आशिमा सांगवान ने कहा कि सभी विभागों द्वारा करवाए जाने वाले कार्यों में मनरेगा स्कीम शामिल करें तथा सभी कार्यों को समयानुसार गुणवत्ता के साथ पूरा करना सुनिश्चित करें। विकास कार्यों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए बैठक कर विभिन्न विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल करके ही अमलीजामा पहनाना सुनिश्चित करें।

सीईओ जिला परिषद आशिमा सांगवान की अध्यक्षता में आज सोमवार को मनरेगा के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

सीईओ जिला परिषद आशिमा सांगवान ने निर्देश दिए कि सभी विभागों द्वारा करवाए जाने वाले कार्यो में मनरेगा स्कीम को सम्मिलित किया जाए तथा नए कार्यो में मजदूरी का घटक मनरेगा श्रमिको से करवायें। ताकि मनरेगा मजदूरो को रोजगाार मिल सके। इसके अलावा सीईओ जिला परिषद श्रीमती सांगवान ने निर्देश दिए है कि सभी विभाग मनरेगा कन्वर्जेन्स के साथ करवाए जाने वाले कार्यो की सूची 10 दिन के अन्दर सीईओ जिला परिषद कार्यालय में भिजवायें।

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सुश्री श्रुती , खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी अजीत सिंह, उपमण्डल अभियंता पंचायती राज हरेन्द्र सिंह, जिला खेल अधिकारी देवेन्द्र सिंह, उपमण्डल अभियंता सिचाई विभाग अरविन्द शर्मा, डिप्टी डीईच सतीश चन्द्र, वन विभाग से संदीप कुमार, उपमण्डल अभियंता मार्किटिंग बोर्ड सुनील कुमार, उपमण्डल अभियंता जन स्वास्थ अभियान्त्रिकी विभाग मोहम्मद असलम व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com