Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 23 अप्रैल। सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मंगलेश कुमार चौबे के दिशा-निर्देशानुसार वीरवार को पैनल अधिवक्ता संजय गुप्ता व रानी छोकर श्री जीत सिंह रावत, श्री प्रमोद गोयल ने बल्लभगढ़ स्थित विभिन्न सरकारी राशन की दुकानों का निरीक्षण किया व आस-पास की आबादी में जाकर राशन सरकारी दुकान से सरकार द्वारा दिया जा रहा मुफ्त राशन मिला है या नहीं की जानकारी ली।
अधिवक्ताओ ने लोगों से राशन वितरण प्रणाली से संतुष्टि जाहिर की। अधिवक्ताओं ने आज बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी, मुकेश कॉलोनी, कुम्हार वाङा, विजय नगर सहित कई कॉलोनियों का निरीक्षण किया। कोरोना वायरस कोविड-19 के मद्देनजर लाक डाउन में राहत राशन वितरण बारे जानकारी ली।
पैनल अधिवक्ताओं ने जरूरतमंदों परिवारों को सूखा राशन जिसमें आटे की बोरी, दाल, चावल इत्यादि बांटा और लोगों को किसी भी तकलीफ होने पर डीएलएसए फरीदाबाद से संपर्क करने के लिए कहा गया।