Panchkula Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय पंचकुला सेक्टर 1 की यूथ रेड क्रॉस इकाई द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य लोगों को नशे से होने वाले दुष्परिणामो से अवगत कराना था। प्रचार्या डॉ बबिता वर्मा ने जागरूकता रैली को महाविद्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यूथ रेड काउंसलर डॉ राकेश पाठक के नेतृत्व में रैली विभिन्न स्थानों से होते हुए महाविद्यालय पहुंचकर समाप्त हुई। रैली के आयोजक प्रोफेसर राकेश पाठक ने बताया की नशा पंजाब से होते हुए हरियाणा में भी अपने पांव पसार चुका है और यहां के युवाओं की जिंदगी को अपना शिकार बना रहा है। इसलिए हम सभी को युवाओं से नशे को दूर रखने के प्रयास करना चाहिए। रैली के आयोजन में यूथ रेड क्रॉस स्वयं सेवकों ने महत्त्व पूर्ण भूमिका निभाई जिनमे हर्षित सिंह, शुभम मालिक, साहिल, लकी, हर्ष, अनमोल शर्मा, शुभम ठाकुर, नितेश यादव, अंकित, शुभम, कृष्ण आदि प्रमुख हैं।