Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजस्थान, बहरोड़ के जखराना गांव में कुछ श्रमिक परिवार फसल कटाई के लिए आए हुए थे जो लॉक डाउन में यही फस गए। इन मजदूरों ने राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की राष्ट्रीय सचिव रेनुका यादव जी से खाने व कपड़ों की सहायता मांगी। रेनुका यादव जी ने इन मजदूर महिला, पुरुष व बच्चों को कुछ साड़ी और बच्चों के कपड़े दिए। साथ ही कोविड 19 रोकथाम के लिए कुछ मास्क भी दिए। खाने का कच्चा राशन व पका भोजन जखराणा ग्राम पंचायत द्वारा करवा दिया गया है। मजदूर लॉक डाउन में खाने व कपड़े की सहायता मिलने से काफी संतुष्ट हैं।
संगठन की चेयरपर्सन अम्बिका शर्मा जी ने रेनुका यादव जी के इस नेक कार्य की सराहना की व मदद के लिए धन्यवाद दिया।