Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 23 अप्रैल। ऑल इंडिया सैफी काउंसलिंग के प्रदेश अध्यक्ष संजय सैफी लगातर लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं। गांव बडख़ल से लेकर, बडख़ल झील कॉलोनी एवं खोरी में अब तक सैंकड़ों परिवारों को वह राशन पहुंचा चुके हैं। वीरवार को संजय सैफी एवं उनकी टीम हाजी बब्बू सैफी, शौकीन सैफी, फैमूदीन सैफी, रजाक सैफी, इमरान सैफी, युवा कांग्रेसी नेता आसिफ सैफी आदि ने मिलकर खोरी में तकरीबन 60 परिवारों एवं बडख़ल झील कॉलोनी में 25 परिवारों को राशन वितरित किया। संजय सैफी ने कहा कि उनका ध्येय है, उन जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाना, जो लॉकडाउन के बाद मिल रही सरकारी सुविधाओं से भी वंचित हैं और आज भी खाने को लेकर मोहताज है। सैफी ने बताया कि इससे पूर्व वो गांव बडख़ल के तकरीबन 160 परिवारों को राशन पहुंचा चुके हैं। जिसमें आटा, सब्जी, चावल, दाल, चीनी, तेल आदि सभी रोजमर्रा की वस्तुएं शामिल होती हैं।