Faridabad NCR
नगर निगम के द्वारा 1025 शिकायतो में से 875 का निवारण कर दिया गया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 24 अप्रैल। कोराना महामारी के चलते फरीदाबाद नगर निगम के द्वारा गत 21 मार्च से स्थापित किया गया कंट्रौल रूम प्रातः 9 बजे से सायं 9 बजे तक सीधे निगमायुक्त डा. यश गर्ग के कार्यालय की देखरेख में निरन्तर काम कर रहा है, जिसमें दो शिफ्टो में तैनात तीन-तीन कर्मचारी जलापूर्ति, सीवरेज, सफाई, फोगिंग व सेनेटाइजेशन से संबधित शिकायतो को नोट करके एक व्हाटसप ग्रुप के माध्यम से संबधित शाखा को भेजते हैं, जिस गुप में निगम के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी इन शिकायतो को निरन्तर मानीटर करते रहते हैं। निगम के जन संपर्क अधिकारी रतन लाल रोहिल्ला ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कंट्रौल रूम के फोन नम्बर 0129-2415549 व 0129-2411664 के माध्यम से आज दोपहर तक तक प्राप्त कुल 1025 शिकायतो में से 875 का निवारण कर दिया गया है और शेष शिकायतो का भी शीघ्रता से निवारण कर दिया जायेगा।