Faridabad NCR
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय युवा दिवस का आयोजन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 19 सितंबर। उपायुक्त विक्रम सिंह के कुशल मार्गदर्शन में जिला स्तरीय युवा दिवस का आयोजन राजस्थान सेवा सदन, सेक्टर-10 में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा, सभी महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर, डीपीओ स्टाफ, डीसीपीएस यूनिट, वन स्टॉप सेंटर भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में स्कूल व सीसीआई की किशोरियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का लक्ष्य मासिक धर्म व स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना, मासिक धर्म से जुड़ी वर्जनाओं को तोड़ना और मासिक धर्म स्वच्छता उत्पादों तक पहुंच को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में मासिक धर्म के समय पर लिए जाने वाले पोषण व साफ़ सफाई के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में बतौर वक्ता डॉ. वर्षा, कृषि विज्ञान केंद्र भुपानी, डॉ शोभा, चिकित्सा विभाग, डॉ शालिनी, राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद ने मासिक धर्म से जुड़ी वर्जनाओं/ भ्रामकताओ, मासिक धर्म के समय विशेष स्वच्छता आदि विषयों पर किशोरियों को जानकारी दी। इसी के साथ अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस उत्सव भी मनाया गया। पोषण माह के उपलक्ष्य में पोषण की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं एवं किशोरियों का हेल्थ चेकअप एवं एनीमिया का टेस्ट भी किया गया।
पोषण अभियान के अंतर्गत मनाए जा रहे पोषण माह के दौरान पोषण की अन्नप्राशन, गोद भराई, महिला गोष्ठी, बच्चों का वजन व नाप लेना, पोषण वाटिका, मिशन वात्सल्य, वन स्टॉप सेंटर की स्टाल लगायी गयी। कार्यक्रम में मेहंदी लगाने की प्रतियोगिता एवं मिल्लेट्स के व्यंजन की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजेता रहे प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक द्वारा विभाग में चल रही सभी योजनाओं का सफल चित्रण किया गया। सभी किशोरियों को सेनेटरी किट तथा बेटी बचाओ बेटी बचाओ चिन्हित कप वितरित किये गए।
जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ मंजूश्योरण द्वारा अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट के साथ धन्यवाद किया गया। साथ ही उन्होंने परियोजना अधिकारी मीरा व सुरेखा, जिला संयोजक पीएमएमवीवाई विकल जिला संयोजक पोषण अभियान गीतिका, डीसीपीओ गरिमा, ओसीएस केंद्र प्रशासिका मीनू, प्रतिभागियों व अन्य सभी स्टाफ का कार्यक्रम का सफल संचालन करने के लिए का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का समापन युवाओं को जागृत बनाने व हर घर तक सही पोषण देश रोशन के नारों के उद्गोष द्वारा हुआ।