Connect with us

Faridabad NCR

एक दिवसीय टीबी स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 21 सितम्बर। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि भारत सरकार की 2025 तक टीबी मुक्त भारत की मुहिम को सफल बनाने के प्रयासों से भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी राष्ट्रीय मुख्यालय एवं हरियाणा राज्य शाखा के संयुक्त तत्वावधान में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव बिजेंद्र सौरोत के कुशल मार्गदर्शन में भाखरी औद्योगिक क्षेत्र, गली नंबर 2, श्री राम धर्म काटा के पीछे, डबुआ पाली रोड एन आई टी में महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन के सहयोग से एक दिवसीय टीबी स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

डॉक्टर ऋचा बत्रा, उप सिविल सर्जन व डॉक्टर महेंद्र गोयल डीटीओ ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिविर का विधिवत रूप से शुभारम्भ किया। इस जांच शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ-साथ अस्पताल की टीम ने भी सहयोग किया।

शिविर में 210 असहाय जन मानस की टीबी जांच, एक्स रे, आंखों की जांच, मुफ्त दवाइयां, रक्तचाप, ब्लड शुगर, एचआईवी, हीमोग्लोबिन की जांच की गई।

उन्होंने रेडक्रॉस के इस मानव कल्याणकारी कदम की सराहना की और बताया कि मानव हित में कार्य करना अपने आप में बहुत ही सुकून की बात है। रेडक्रॉस मानव हित में कार्य करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था है। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव बिजेंद्र सोरोत, उपाधीक्षक पुरुषोत्तम सैनी व टी बी कॉर्डिनेटर मधु भाटिया ने बताया कि

रेडक्रॉस के उद्देश्य स्वास्थ्य- सेवा-मित्रता को मद्देनजर रखते हुए इन शिविरों का आयोजन किया गया  है। तेजिन्दर सिंह मेमोरियल चैरिटेबल सेंटर एचओडी डॉ. रमेश एवं उनकी टीम द्वारा एक्सरे, दवाईयां व आई वैन की व्यवस्था कराई गई।

इस शिविर के सफल आयोजन मे उप चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रिचा बत्रा, डॉक्टर चेष्टा सिंह, डॉक्टर एल एस प्रेमी, श्री ए एस पटवा पैट्रन रेडक्रॉस सोसाइटी , प्रोजेक्ट मैनेजर सुशील कुमार, श्री इंदरजीत सिंह, श्री सतीश गुप्ता, श्री पंकज गाँधी, श्री तरुण रत्रा, श्री पुनीत सतीजा, श्री विक्रम फागना, श्रीमति विजय खन्ना ट्रस्टी तेजिन्दर सिंह मेमोरियल चैरिटेबल सेंटर, श्री बी ऍम शर्मा व श्री मनदीप चोपड़ा आदि ने सहयोग किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com