Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 24 अप्रैल जैसा की विधित है लॉक डाउन 3 मई तक लागू है जिसके दौरान सभी नागरिकों को घरों में रहने के आदेश जारी किए हुए हैं। केवल आवश्यक चीजों के लिए ही घरों से बाहर निकलने के आदेश दिए हुए हैं। जिसके तहत फरीदाबाद पुलिस ने आज 24 अप्रैल को लॉक डाउन के नियमों को तोड़ने वालो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 16 मुकदमे दर्ज कर 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। यातायात अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने 242 गाड़ियों के चालान कर 6 को जब्त किया है। लॉक डाउन के आदेशों की अवहेलना करने वालों से पुलिस ने ₹1 लाख 40 हजार 800 रुपए जुर्माना वसूला है।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि आवश्यक चीजों के उत्पाद एवं आपूर्ति में लगे हुए लोगों के लिए रोड पर निकलने के लिए छूट है। कोई भी नागरिक बिना पास के रोड पर मोमेंट नहीं कर सकता है। यदि किसी को बहुत ही आवश्यक हो तो वह जिला प्रशासन एवं ऑनलाइन सरल पोर्टल के द्वारा ई पास बनवा कर ही मोमेंट कर सकता है।