Connect with us

Faridabad NCR

गरीबों के आशियानों को उजाडऩे पर तुली भाजपा सरकार : ललित नागर

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं नूंंह जिले के प्रभारी ललित नागर ने कहा है कि भाजपा सरकार गरीबों को उजाडऩे पर तुली हुई है, एक तो पहले ही महंगाई और भ्रष्टाचार ने आमजन का जीना दुश्वार कर दिया है, अब सरकार गरीबों के आशियानों को उजाडऩे के नए-नए बहाने ढूंढ रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने हमेशा गरीबों के हकों की आवाज उठाई है और आगे भी इनकी आवाज बुलंद करने का काम करेगी। श्री नागर रविवार को तिगांव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बसंतपुर, अगवानपुर, इस्माइलपुर, बसंतपुर कालोनी पंचशील एंक्लेव-2 में प्रशासन द्वारा भेजे गए तोडफ़ोड़ के नोटिसों के संदर्भ में आयोजित मीटिंग में लोगों को संबोधित कर रहे थे। ललित नागर ने कहा कि जब केंद्र और हरियाणा में कांग्रेस सरकार थी, उस दौरान गरीब व जरूरतमंद लोगों को सौ-सौ वर्ग गज के मुफ्त प्लांट देकर उन्हें बसाने का काम किया गया था, लेकिन इस भाजपा सरकार ने गरीबों को बसाने के बजाए उन्हें उजाडऩे का मन बना लिए है इसलिए आए दिन गरीबों के आशियानों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है, जो कि पूरी तरह से गलत है। पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि यह बसंतपुर मलकीयत की जमीन है, कई वर्षाे से लोग यहां रह रहे है, इस बार यमुना का जलस्तर बढऩे के कारण दिल्ली, नोएडा की तरह फरीदाबाद में भी यमुना से सटे क्षेत्रों में पानी भर गया और लोगों को अपने आशियाने छोडऩे पड़े, अब जब प्रशासन व सरकार को इन विस्थापित लोगों को पुन: बसाने के बजाए उनके आशियाने उजाडऩे का क्या औचित्य बनता है। उन्होंने कहा कि वर्षाे से यह लोग यहां रह रहे है, जिनके पास रजिस्ट्री भी है, इसके बावजूद इनके आशियाने क्यों उजाड़े जा रहे है? बरसों से रहते हुए यह लोग प्रशासन के सभी नियम-कायदों को पूरा करने के साथ-साथ टैक्स भी जमा करवाते है, इसके बावजूद इनके आशियाने उजाड़े जा रहे है। उस समय प्रशासन व सरकार कहां थी, जब इन लोगों ने यह जगह खरीदी थी, उस समय इन्हें क्यों खरीदने से नहीं रोका गया, अब जब इन लोगों ने अपना पूरा जीवन यहां गुजार दिया, अब सरकार इन्हें मूलभ्ूात सुविधाएं देने के बजाए उजाडऩे पर आमदा है। पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि वह किसी कीमत पर लोगों को उजडऩे नहीं देेंगे और उनके हक-हकूक की आवाज को सडक़ से लेकर विधानसभा स्तर पर उठवाने के लिए कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे। लोगों ने मीटिंग में निर्णय लिया कि अगर उनके आशियानों को तोड़ा गया तो वह अदालत की शरण लेकर न्याय की गुहार लगाएंगे। इस अवसर पर मौलाना नसीम, मोहम्मद अफजल, मोहम्मद अकील, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद अनवार, महमूद अली, नवाब भाई, कामरान, मोहम्मद फरयाद, सुमन सिंह, पासवान, जलाल जी, शकील, मोहम्मद याकूब, मोहम्मद युनिस सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com