Connect with us

Faridabad NCR

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में कंप्यूटर छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम शुरू

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 25 सितंबर। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के फैकल्टी आफ इनफार्मेशन एवं कंप्यूटिंग (एफआईसी) द्वारा नये विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के वातावरण से परिचित करवाने के उद्देश्य से दो सप्ताह का इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में स्टेपिनेक्स्ट कंपनी के चीफ आॅपरेशन आॅफिसर श्री आलोक राय मुख्य अतिथि रहे तथा सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर सुशील कुमार तोमर ने की। समारोह की शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन और देवी सरस्वती की प्रार्थना के साथ हुई। इस अवसर पर डीन (एफआईसी) प्रो. सी.के. नागपाल, कंप्यूटर इंजीनियरिंग के अध्यक्ष प्रो. अतुल मिश्रा और डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. मुनीष वशिष्ठ भी मौजूद रहे।
प्रो. सी.के. नागपाल ने अपने स्वागत भाषण में कंप्यूटिंग के क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए 3पी – प्रोजेक्ट, प्रोग्रामिंग और प्रेजेंटेशन के महत्व पर बल दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेक्टिकल प्रोजेक्ट्स पर काम करने, अपने प्रोग्रामिंग कौशल को बढ़ाने और अपने काम को प्रभावी ढंग से प्रेजेंट करने के लिए आत्मविश्वास विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया।
कुलपति प्रो. तोमर ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों से जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया। कंप्यूटिंग के महत्व को समझाते हुए उन्होंने कहा कि विज्ञान की प्रत्येक शाखा कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि वास्तविक सफलता नैतिक विकास और समाज के प्रति योगदान में निहित है।
मुख्य वक्ता श्री आलोक राय ने विद्यार्थी जीवन को लेकर व्यावहारिक दृष्टिकोण साझा किया और छात्रों को इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ-साथ खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों जैसी पाठ्येतर गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रौद्योगिकी के लगातार विकसित हो रहे परिदृश्य पर बल देते हुए छात्रों से डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स जैसे उभरते क्षेत्रों को लेकर अपडेट रहने के लिए कहा। कौशल विकास के महत्व पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि कॉलेज जीवन के बाद की चुनौतियों से निपटने के लिए विद्यार्थियों को अपनी रोजगार क्षमता को बढ़ाने पर खास ध्यान देना होगा।
सत्र के अंत में कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रो. अतुल मिश्रा ने सभी अतिथि एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद दिया। प्रो. मिश्रा ने छात्रों को विश्वविद्यालय में अवसरों का लाभ उठाने और शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com