Connect with us

Faridabad NCR

अनाज मंडियों में सभी व्यवस्थाओं का समुचित प्रबंध करें सुनिश्चित : एडीसी आनन्द शर्मा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj :  26 सितम्बर। एडीसी आनन्द शर्मा की अध्यक्षता में जिला मे खरीफ फसलों में बाजरा और धान खरीद को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

एडीसी आनन्द शर्मा ने समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार अनाज मंडियों में सभी व्यवस्थाओं का समुचित प्रबंध करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने अनाज मंडियों में सफाई, निकासी, लाईट व पीने के पानी की व्यवस्थाओं बारे अधिकारियों को  आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एडीसी ने कहा कि धान की ढेरियां की जांच और खरीद कार्य संबंधी खरीद एजेंसियों व मार्किट कमेटी के अधिकारियों से जानकारी हासिल करें।

एडीसी ने बताया कि मंडियों में खरीद एजेंसी वेयरहाऊसिंग कारपोरेशन, फूड एण्ड सप्लाई व हैफेड कार्य करेंगी।

– मण्डियों में ये प्रबंध सुनिश्चित करें:-

उन्होंने बैठक में  अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मंडी में पीने के पानी, स्वच्छता, तिरपाल, बारदाना, नमी मापक यंत्र, पंखों आदि का उचित इंतजाम होना चाहिए। आढ़ती एसोसिएशन के प्रतिनिधियों व किसानों से भी बातचीत भी करें । फसल खरीद के दौरान मंडियों में हो समुचित व्यवस्था संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करे कि मंडियों में बिजली, पानी और सफाई आदि सभी व्यवस्थाएं सही हों। ताकि फसल खरीद में किसान को किसी प्रकार की दिक्कत ना आए।

फसल खरीद कार्य को लेकर निर्देश दिए हैं कि खरीद की निर्धारित अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। मंडी में आने वाले किसानों के लिए पेयजल आदि की अच्छी व्यवस्था हो। किसानों को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। संबंधित एजेंसियां खरीद के साथ साथ ही समय पर उठान भी सुनिश्चित करे।

उन्होंने निर्देश दिए कि मंडियों में तिरपाल और इंटरनेट आदि की सही व्यवस्था हो और टोकन जारी करने में भी किसी प्रकार की परेशानी ना आए। दूसरे राज्यों से बाजरे की आवक को रोकने के लिए नाके लगाना आदि जरूरी कदम उठाए जाएं। इसके साथ ही यह भी देखा जाए कि हमारे जिला में बाजार की आवक कितनी हो रही है।

जिला में औसतन उत्पादन से अत्यधिक आवक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि हरियाणा के किसान को किसी प्रकार से नुकसान न हो, इसी के चलते भावांतर भरपाई योजना शुरु की है।

– सरकार के इन नियमों की जरूर करें पालना:-

एडीसी ने खरीद एजेंसियों व मार्किट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फसल खरीद में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। फसल की नमी की मात्रा को नियमानुसार चेक कर खरीद करें, ताकि किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। आढ़तियों व किसानों को सीजन के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत पेश नहीं आनी चाहिए।

एडीसी आनन्द शर्मा  ने किसानों से अनुरोध करते हुए कहा कि वे बाजरा और धान की फसल को मंडी में सुखाकर व साफ करके लाएं ताकि फसल की बिकवाली में कोई परेशानी ना आए।

एडीसी आनन्द शर्मा  ने कहा कि मंडी में उपज लेकर आने वाले किसानों को सरकार की हिदायतों के अनुसार तय समय सीमा के भीतर भुगतान किया जाए। डीएफएससी सीमा शर्मा ने बिन्दुवार एक-एक करके विभाग वार जानकारी दी।

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद बैठक में:-

बैठक में डीएम एचएसडब्लूसी मनोज प्रभाकर, मण्डल प्रबंधक तारा सिंह, एनएस हैफेड दयानंद पोषवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com