Faridabad NCR
राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में ‘इंडियन ऑयल आर एंड डी सेंटर स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का किया आयोजन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय, फरीदाबाद में प्राचार्या महोदया डॉ. रुचिरा खुल्लर के सानिध्य में और एनएसएस प्रभारी श्री अंकित कौशिक जी के मार्गदर्शन में ‘इंडियन ऑयल आर एंड डी सेंटर स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के महत्व को समझाना और अपनाना है।
एनएसएस प्रभारी अंकित कौशिक ने इस अभियान के तहत बच्चों को सफाई करने और अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने के महत्व को समझाया और उनके साथ स्वच्छता प्रतिज्ञा ली। इसके परिणामस्वरूप, छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जैसे स्लोगन प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता प्रतिज्ञा, और स्वच्छता रैली।
स्लोगन प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय की 3 छात्राएं अनुराधा, आरती, और मनीषा ने प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम के आयोजन में श्रीमती मीनाक्षी रावत विभागाध्यक्ष हिन्दी विभाग,अमृता श्री, एएनओ एनसीसी नेवी विंग, श्रीमती पूनम, और निशा रहीं । स्वयंसेवकों में हिमांशु, अनीश, विकास, आरती, रितिक, डिप्टी, धीरज और अन्य ने भी अपना सहयोग दिया।
एनएसएस प्रभारी अंकित कौशिक ने इस अभियान के माध्यम से शिक्षा और स्वच्छता के महत्व को बच्चों तक पहुँचाने का प्रयास किया गया और छात्रों को स्वच्छता के प्रति सजग बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस प्रकार, यह कार्यक्रम एक सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया।