Faridabad NCR
भाजपा राज में नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे तिगांव क्षेत्र के लोग : ललित नागर
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : नूंह जिले के प्रभारी एवं पूर्व विधायक ललित नागर द्वारा तिगांव विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त जनसमस्याओं को बारीकि जानने के लिए शुरू की गई पदयात्रा का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इसी कड़ी में पूर्व विधायक ललित नागर ने पदयात्रा के दौरान पंचशील कालोनी, बसंतपुर, खुजरी मस्जिद, अवाना पानी प्लांट, शिव एंक्लेव, शिव एंक्लेव, अजय नगर, निखिल विहार, इस्माइल गुरूद्वारा आदि क्षेत्रों में दौरा करके यहां व्याप्त बिजली, पानी, टूटी सडक़ें, ओवरफ्लो सीवरेज आदि समस्याओं का जायजा लिया। इस दौरान लोगों ने उन्हें दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि पिछले नौ सालों में उनके यहां विकास के नाम पर केवल जुमले ही मिले है, न तो पार्षद, न विधायक और न ही अधिकारियों ने उनकी समस्याओं को दूर करवाने का प्रयास नहीं किया। यही कारण है कि आज वह जनसमस्याओं से ग्रस्त होकर नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे है। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि उनकी समस्याओं को लेकर वह जल्द ही संबंधित अधिकारियों से मिलकर इनका निदान करवाने का प्रयास करेंगे। श्री नागर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की नीति और नियत दोनों खराब है, नौ सालों में हरियाणा पूरी तरह से विकास की धुरी से उतर चुका है, आज लोग मूलभूत सुविधाओं की मार झेल रहे है और रोजगार के अभाव में लोग परेशान है। उन्होंने भाजपा के जनप्रतिनिधियों पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव से पूर्व विकास की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले जनप्रतिनिधि सत्ता प्राप्ति के बाद लोगों की सुध तक नहीं ले रहे, जनसमस्याओं को लेकर लोग त्राहि-त्राहि कर रहे है, लेकिन उन्हें जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि इस सरकार से अब जनता का पूरी तरह से मोहभंग हो चुका है और आने वाले चुनावों में जनता वोट की चोट से इस सरकार को सत्ताविहिन करेगी और फिर से देश व हरियाणा में कांग्रेस के रूप में अपनी सरकार चुनेगी। इस अवसर पर सुखराज अवाना, देवेंद्र अवाना, देवेंद्र भड़ाना, जय भड़ाना, सनी अवाना, विजय मैनेजर, कृपाल सरपंच सतपाल अवाना, तारीख प्रधान, नसीम खान, यूनुस प्रधान, सलमान प्रधान, राधे बाबा, वीरेंद्र प्याला, रोहित अबाना, रामकुमार अवाना, अशोक रावत, मुकेश, नौशाद प्रधान, सतीश गर्ग, केके चौधरी, रिजवान आजमी, बाबूलाल रवि, अखिलेश शर्मा, मुकुट पाल, संजय कौशिक, कमल चंदीला, गंगाराम जाट, अभिलाष नागर, सुन्दर नेताजी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।