Connect with us

Faridabad NCR

शिक्षा ही स्वस्थ जीवन का आधार : बिपलब देव

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स, फरीदाबाद एजुकेशनल चैप्टर द्वारा फरीदाबाद जिले के अपने क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करने वाले शिक्षकों को सहोदया उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि बिपलब कुमार देव, संसद सदस्य राज्यसभा एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिपुरा द्वारा प्रदान किए गए। इस शानदार समारोह की अध्यक्षता हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी के चेयरमैन डॉक्टर वी पी यादव ने की। डॉ वी पी यादव ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी अध्यापकों एवं प्रधानाचार्यों को बधाई दी।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जनरल सेक्रेटरी भाजपा हरियाणा, संदीप जोशी थे। अपने संबोधन में बिपलब देव ने कहा कि शिक्षक ही भारत के भविष्य का निर्माण करते हैं, शिक्षक ही राष्ट्र निर्माता कहे जाते हैं, शिक्षक ही बच्चों के जीवन का आधार बनाते हैं। उन्होंने कहा कि मैं भाग्यशाली हूँ कि मुझे शिक्षकों को सम्मान प्रदान करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ। शिक्षकों में सहोदया के प्रत्येक स्कूल के एक शिक्षक को सहोदया उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त पुरस्कार प्राप्त करने वालों में सहोदया कॉम्प्लेक्स फरीदाबाद चैप्टर के अध्यक्ष एवं ग्राण्ड कोलंबस स्कूल के चेयरमैन सुरेश चन्दर, उपाध्यक्ष दीपिका शर्मा, जनरल सेक्रेटरी एवं वृन्दा इंटरनेशनल स्कूल की चेयरपर्सन विजय लक्ष्मी, कोषाध्यक्ष एवं डी ए वी सेक्टर 14 स्कूल की प्रधानाचार्या अनिता गौतम, जॉइंट सेक्रेटरी एवं रावल इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य डॉक्टर सी वी सिंह, सदस्य एवं विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन दीपक यादव, सहोदया की सदस्य एवं डीपीएस सेक्टर 81 की प्रधानाचार्या सुरजीत खन्ना, सदस्य एवं मनस्कृति स्कूल की प्रधानाचार्या ज्योति भल्ला आदि थे। डीएवी स्कूल, सेक्टर 14 की प्रधानाचार्या अनिता गौतम ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। इस समारोह का मुख्य आकर्षण जिले के सैकड़ों स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा धरा से गगन तक चंद्रयान विजयगान, समूह गान की प्रस्तुति रही। चंद्रयान-3 की सफलता को समर्पित इस समूह गान ने सभी उपस्थित जन समूह को मंत्र मुग्ध कर दिया। डीएवी सेक्टर 14 में आयोजित इस भव्य समारोह में फरीदाबाद विधानसभा के सदस्य नरेन्द्र गुप्ता, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष प्रवीन जोशी मुख्य रूप से उपस्थित थी। इस अवसर पर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, डीएवी स्कूल, सेक्टर 14, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 14, द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने इस समारोह में चार चाँद लगा दिए। नारी सशक्तिकरण – एक कदम उज्जवल भारत की ओर, नारी शक्ति को समर्पित इस कार्यक्रम ने सभी को भाव विभोर कर दिया।
सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स, फरीदाबाद के अध्यक्ष सुरेश चन्दर ने सभी अतिथियों का पुष्प भेंट कर स्वागत किया। अंत में D P S स्कूल सेक्टर 81 की प्रधानाचार्या सुरजीत खन्ना ने सभी अतिथियों का तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी अध्यापकों, प्रधानाचार्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com