Connect with us

Chandigarh

यूथ रेड क्रॉस ने चलाया प्लास्टिक के खिलाफ जन जागरण अभियान

Published

on

Spread the love

Panchkula Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय पंचकुला सेक्टर एक में यूथ रेड क्रॉस इकाई ने महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती के अवसर पर सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया। प्रचार्या बबिता वर्मा के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान में यूथ रेड क्रॉस स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय परिसर की सफाई की तथा विद्यार्थियो को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील की। यूथ रेड क्रॉस काउंसलर डॉ राकेश पाठक के नेतृत्व में स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को सिंगल यूज प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने तथा उसके उचित निस्तारण करने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी अनिल पांडे ने भी स्वयं सेवकों को स्वच्छता अभियान से निरंतर जुड़े रहने तथा अपने आस पास रह रहे लोगों को स्वच्छता अपनाने के लिए जागरूक करने का संदेश दिया। इस अवसर पर मोनू, नितेश यादव, शुभम, अंकित, गोकुल चंद्र, सारिका, प्रीति, सोनू, रेखा, साबिर, उमेश , बिट्टू, दुर्गेश प्रजापति, सुजल, कृष्ण, यमराज, रजत, योगेश शर्मा, यश कुमार, साहिल कुमार, कुणाल बक्शी, आंचल, साहिमा, क्षमता यादव, स्वेता मौर्य, नंदिनी, निकिता, तमन्ना नेगी, रोहन, शिवम, शुभम मलिक आदि स्वयं सेवकों ने यूथ रेड क्रॉस द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com