Connect with us

Faridabad NCR

डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में एन एस एस के स्वयंसेवकों और एनसीसी इकाई के कैडेट्स द्वारा सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत सरकार ने देशव्यापी आह्वान पर यह कार्यक्रम ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत किया गया। कार्यक्रम में महाविधालय की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ० सविता भगत ने छात्र-छात्राओं को सफाई का महत्व बताते हुए ‘स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत’ का संदेश दिया तथा सभी उपस्थित नागरिकों को अपने आस-पास की जगहों पर सफाई रखने की अपील की। इस मौके पर डॉ० जितेंद्र ढुल (पी ओ बॉयज यूनिट), मिस कविता शर्मा (पी ओ गर्ल्स यूनिट), श्री ई एच अंसारी और एन सी सी ईकाई के अधिकारी श्री नेत्रपाल सैन ने भी श्रमदान किया और महाविद्यालय प्रांगण में सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विधार्थियों ने भाग लिया एवं विभागध्यक्षों ने श्रमदान दिया और साथ ही महाविद्यालय प्रांगण एवं आस पास के इलाकों को हमेशा स्वच्छ रखने हेतु संकल्प लिया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com