Connect with us

Faridabad NCR

राजस्व विभाग जमीन की रजिस्ट्री, जमाबंदी सहित अन्य ऑनलाइन प्लेट फार्म प्रणाली का कार्य पूरा करें रिपोर्ट प्रस्तुत : डीसी विक्रम सिंह

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 06 अक्तूबर। डीसी विक्रम ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार राजस्व विभाग जमीन की रजिस्ट्री, जमाबंदी सहित अन्य ऑनलाइन प्लेट फार्म प्रणाली का कार्य पूरा करके सभी तहसीलदार रिपोर्ट जिला मुख्यालय में  प्रस्तुत करें। डीसी विक्रम सिंह ने जमीन के रिकार्ड, इंतकाल से संबंधित जिला के बड़खल तहसील की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि ऑनलाइन प्लेटफार्म प्रणाली पर इंतकाल से संबंधित केसों का निपटारा निर्धारित समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बंधित अधिकारिओं को निर्देश दिए कि जमाबंदी में आये गलत ऑनलाइन आवेदनों को पेंडिंग न छोड़कर उससे तुरंत रिजेक्ट किया जाये।

उन्होंने समीक्षा करके संबंधित राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।

डीसी विक्रम सिंह ने डीआईओ को निर्देश देते हुए कहा कि वह तहसील/सब तहसील में निरीक्षण कर इन्टरनेट और पोर्टल से सम्बंधित आ रही दिक्कतों को निपटान करें।

बैठक में जिला राजस्व अधिकारी बिजेन्द्र राणा ने एक-एक करके बिन्दुवार जानकारी डीसी विक्रम सिंह को दी।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com